Kaimoor panchayat chunav 2021: अधौरा के कई बूथों का किया गया परिवर्तन, अब नए बूथ पर पड़ेगा वोट, देखें लिस्ट

अधौरा प्रखंड अंतर्गत 18 मूल मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन करने संबंधी प्रस्ताव जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह-जिला पदाधिकारी कैमूर के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विचार के बाद मतदान केंद्र को परिवर्तन करने पर मुहर लगा दी गई है।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 03:46 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 03:46 PM (IST)
Kaimoor panchayat chunav 2021: अधौरा के कई बूथों का किया गया परिवर्तन, अब नए बूथ पर पड़ेगा वोट, देखें लिस्ट
अधौरा के कई बूथों का किया गया परिवर्तन, अब नए बूथ पर पड़ेगा वोट

 संवाद सहयोगी, भभुआ: बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 के क्रम में नौवें चरण में अधौरा प्रखंड में 29 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए अधौरा प्रखंड अंतर्गत 18 मूल मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन करने संबंधी प्रस्ताव जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह-जिला पदाधिकारी कैमूर के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विचार के बाद प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए मतदान केंद्र को परिवर्तन करने पर मुहर लगा दी गई है। अब नए मतदान केंद्र पर ही वोट डाले जाएंगे।

बड़वान मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम-

15 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बड़वानकला (पूर्वी भाग) एवं 16 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बड़वानकला (पश्चिमी भाग) को संशोधित करते हुए बड़वानकला पंचायत में न्यू प्राथमिक विद्यालय, विनोवानगर पर वोट डाले जाएंगे। 

बड़वान कला मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 

17 प्राथमिक विद्यालय ,बड़वान खुर्द को संशोधित करते हुए बड़वान कला पंचायत में सामुदायिक भवन, विनोवानगर पर वोट डाला जाएगा। 

बड़वानकला मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम

20 उत्क्रमित मध्य विद्यालय , टोड़ी को संशोधित करते हुए डुमरांवा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बड़ाप में वोट डाला जाएगा। 

डुमरांवा के मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 

34 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बाहादाग एवं 35 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कदहरकला को संशोधित करते हुए डुमरांवा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बड़ाप में वोट डाला जाएगा। 

डुमरांवा मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 38 प्राथमिक विद्यालय, खोंधर को संशोधित करते हुए डुमरांवा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, डुमरांवा पर, 

बभनीकला मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 43 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लेवा एवं 44 उर्दू मध्य विद्यालय ,मड़पा को संशोधित करते हुए बभनीकला पंचायत में प्राथमिक विद्यालय, हरभोग पर, 

आथन मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 55 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नेउरुस को संशोधित करते हुए आथन पंचायत में प्राथमिक विद्यालय, हार पर, 

आथन मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 54- आ०आ० मध्य विद्यालय, आथन (उ. भाग) एवं 54 (क) आ. आ. मध्य विद्यालय, आथन (पू. भाग) एवं 56 आ०आ० मध्य विद्यालय, आथन (द. भाग) को संशोधित करते हुए आथन पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दुग्धा पर, आथन मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 57 आ. आ. मध्य विद्यालय ,आथन (मध्य भाग) को संशोधित करते हुए आथन पंचायत में सामुदायिक भवन, दुग्धा पर, 

सड़की मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 59 प्राथमिक विद्यालय, चाया को संशोधित करते हुए सड़की पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चफना पर, 

सड़की के मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 61 प्राथमिक विद्यालय ,डुमुरुका को संशोधित करते हुए सड़की पंचायत में आ. आ. मध्य विद्यालय, सड़की पर, 

सरोदाग के मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 67 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंधा एवं 68 प्राथमिक विद्यालय ,सोहदाग को संशोधित करते हुए सारोदाग पंचायत में पंचायत संसाधन केंद्र, सारोदाग पर मतदान डालने का प्रावधान किया गया है। 

नए बूथ होने के कारण वोट के प्रतिशत पर पड़ सकता है असर -

दरअसल गांव से हटाकर मतदान केंद्र को बदलने से अधौरा जैसे दुर्गम क्षेत्र में वोट का प्रतिशत पर प्रभाव पड़ सकता है। दरअसल पहाड़ी क्षेत्रों में नए बूथ पर जाकर वोट डालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी होगी। ऐसे में दूर जाकर वोट करने के क्रम में वोट का प्रतिशत काफी गिरने की उम्मीद लगाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी