चुनाव में डटे उम्मीदवार हार मानने को तैयार नहीं

गया बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चित्तौड़गढ़ के नाम से विख्यात नवीनगर की धरती से सिंह गर्जन हो रहा है। बिहार विभूति स्व. डॉक्टर अनुग्रह बाबू की कर्मभूमि अनुग्रह नारायण स्टेडियम में इन दिनों स्टार प्रचारकों द्वारा अपनी अपनी पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों को भारी मतों से चुनाव जिताने का हुंकार भरा जा रहा है जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:41 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:41 AM (IST)
चुनाव में डटे उम्मीदवार हार मानने को तैयार नहीं
चुनाव में डटे उम्मीदवार हार मानने को तैयार नहीं

गया : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चित्तौड़गढ़ के नाम से विख्यात नवीनगर की धरती से सिंह गर्जन हो रहा है। बिहार विभूति स्व. डॉक्टर अनुग्रह बाबू की कर्मभूमि अनुग्रह नारायण स्टेडियम में इन दिनों स्टार प्रचारकों द्वारा अपनी अपनी पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों को भारी मतों से चुनाव जिताने का हुंकार भरा जा रहा है, जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है। प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को रिझाने में अपना सब हथकंडा अपनाया जा रहा है। प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने आ रहे हैं। स्टार प्रचारकों के द्वारा मतदाताओं को विकास का हवाला देकर पुन एनडीए की सरकार बनाने की अपील की जा रही है। वहीं विपक्षी टीम बिहार में रोजगार की गारंटी का हवाला देकर मतदाताओं से बिहार में परिवर्तन लाने की अपील कर रहे हैं। वैसे तो नवीनगर विधानसभा में कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा पेश करते हुए अपनी जीत के आगे कोई शब्द नहीं सुनना चाहते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि यहां दो उम्मीदवारों के बीच सीधी लड़ाई है। वहीं तीसरे उम्मीदवार लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में जुटे हुए हैं। अब देखना यह है कि मतदाता भगवान किस प्रत्याशी को नवीनगर के विकास के लिए एवं नवीनगर को अनुमंडल बनाने के लिए चुनते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

chat bot
आपका साथी