तीन माह तक राशन नहीं उठाने पर आगे हमेशा के लिए हो सकते वंचित, एसडीओ ने दी हिदायत

गया सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने सोमवार को आपूर्ति के कार्यों की समीक्षा की। सभी आपूर्ति पदाधिाकारियों को निर्देश दिया गया कि जितने भी लाभुक जन वितरण प्रणाली दुकान से जुड़े हैं उन्हें लगातार प्रति माह राशन उठाने के लिए प्रेरित करें।

By Edited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 08:45 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 01:19 PM (IST)
तीन माह तक राशन नहीं उठाने पर आगे हमेशा के लिए हो सकते वंचित, एसडीओ ने दी हिदायत
आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक करते एसडीओ। जागरा

जासं, गया । गया सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने सोमवार को आपूर्ति के कार्यों की समीक्षा की। सभी आपूर्ति पदाधिाकारियों को निर्देश दिया गया कि जितने भी लाभुक जन वितरण प्रणाली दुकान से जुड़े हैं उन्हें लगातार प्रति माह राशन उठाने के लिए प्रेरित करें। यदि कोई लाभुक लगातार दो से तीन बार राशन नहीं उठाव करते हैं तो ऐसे लोगों को आगे से राशन नहीं मिलेगा। राशन वितरण की समीक्षा में पाया गया कि बेलागंज का वितरण प्रतिशत कम है। सदर अनुमंडल में अपात्र लाभुकों द्वारा स्वेच्छा से राशन कार्ड लौटाने की प्रक्रिया जारी है। जिनके पास पक्का मकान है, परिवार में नौकरी है ऐसे लोग कार्रवाई के डर से राशन कार्ड लौटा रहे हैं।

महासंघ के सम्मेलन में ठीकेदारी प्रथा का विरोध : बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले निकाय कर्मियों की दशा और दिशा पर सोमवार को कन्वेंशन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अर्जुन ¨सह व इंद्रदेव प्रसाद ने की। कन्वेंशन का आधार पत्र महासचिव श्याम लाल प्रसाद ने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा शहरी निकाय के दैनिक, संविदा कर्मियों को ठीकेदारों के जिम्मे करने, षष्ठम, सप्तम वेतन पुनरीक्षण सहित 11 सूत्री मांगें लंबित रखने, 4 श्रम कोड व 3 कृषि कानून लाने तथा जन विरोधी व कॉरपोरेट परस्त नीतियों की ¨नदा की। अभियान के तहत 10 से 11 अप्रैल को सिवान में आयोजित राज्य सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया। मौके पर अशोक राय राज्य उपाध्यक्ष सह महासचिव मुजफ्फरपुर नगर निगम कामगार यूनियन व दसई राम राज्य नेताए महासंघ के प्रतिनिधि विनय कुमार ¨सह, सुजीत कुमार, अजहर इमाम, गुलाम सरवर, शंकर प्रसाद, अंगद कुमार,निरंजन कुमार सचिव भाकपा माले, शिव शंकर प्रसाद महासचिव बिहार राज्य शिक्षा परियोजना परिषद कर्मचारी संघ,दिनेश प्रसाद सिन्हा अध्यक्ष बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट, नागेश्वर राम नेता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ, लखन दास महासचिव, गवर्नमेंट प्रेस कर्मचारी संघ आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी