नामांकन के लिए अवैध राशि की वसूली से छात्र जदयू खफा

संवाद सहयोगी, टिकारी: छात्र जदयू की टिकारी ईकाई ने मंगलवार को इंटर में नामांकन के लिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 02:57 AM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 02:57 AM (IST)
नामांकन के लिए अवैध राशि की 
वसूली से छात्र जदयू खफा
नामांकन के लिए अवैध राशि की वसूली से छात्र जदयू खफा

संवाद सहयोगी, टिकारी: छात्र जदयू की टिकारी ईकाई ने मंगलवार को इंटर में नामांकन के लिए छात्रों से अवैध राशि लिए जाने पर आपत्ति जताई है। अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाने की माग प्रशासन से की है। साथ ही क्षेत्र के सभी प्लस टू विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राचार्यो को पत्र प्रेषित कर बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन का आग्रह किया है। छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय सचिव विकास कुमार ने बताया कि ओएफएसएस प्रणाली द्वारा छात्रों से आवेदन के समय ही तीन सौ रुपये की राशि ले ली गई थी। नामांकन की अधिसूचना जारी कर छात्रों से नामाकन और अन्य देय शुल्क के अलावा किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेने का निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके अधिकतर महाविद्यालयों एवं प्लस टू विद्यालयों में अवैध राशि की वसूली की शिकायत मिल रही है, जिस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी