एकमुश्त बकाया कर समाधान के लिए शहर में पांच जगहों पर लगेंगे कैंप

-व्यवसायियों का टैक्स विवाद समाधान के लिए एकमुश्त समाधान योजना -कैंप में अधिकारियों की उपस्थिति में जमा लिया जाएगा आवेदन -------- जागरण संवाददाता गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 02:50 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 02:50 AM (IST)
एकमुश्त बकाया कर समाधान के लिए  शहर में पांच जगहों पर लगेंगे कैंप
एकमुश्त बकाया कर समाधान के लिए शहर में पांच जगहों पर लगेंगे कैंप

गया । वाणिज्य कर विभाग की ओर से बिहार कराधान समाधान योजना 2020 के तहत शनिवार को कई जगहों पर कैंप लगाया जाएगा। व्यवसायियों के टैक्स विवाद के समाधान करने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लाई गई है। कार्यालय राज्य कर संयुक्त आयुक्त गया अंचल से मिली सूचना के अनुसार, चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन गया, चंदन गेस्ट हाउस लखीबाग मानपुर, आइएमए हॉल नॉर्थ बिसार टैंक रोड गया, देवी कांप्लेक्स चतरा मोड़ डोभी, प्रथम तल शिवाग नर्सिंग होम नियर जीविका आफिस स्टेशन रोड फतेहपुर में कैंप लगाए जाएंगे। कैंप के जरिए व्यवसायियों से बकाया समाधान राशि को लेकर आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

गौरतलब है कि पिछले महीने 15 व 16 जनवरी को भी शहर समेत कई प्रखंडों में कैंप लगाए गए थे। तब 600 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनके निपटारे की प्रक्रिया जारी है।

वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि व्यवसायियों ने बकाया समाधान राशि जमा करना शुरू कर दिया है। विभाग की ओर से पिछली बार लगाया गया कैंप काफी बेहतर रहा। इस बार भी बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी