कैमूर में वाहनों के प्रदूषण जांच को चला अभियान

कैमूर। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग आम लोगों को यातायात नियमों के अनुपालन व जाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:53 PM (IST)
कैमूर में वाहनों के प्रदूषण जांच को चला अभियान
कैमूर में वाहनों के प्रदूषण जांच को चला अभियान

कैमूर। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग आम लोगों को यातायात नियमों के अनुपालन व जागरुकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। सड़क सुरक्षा माह का कार्यक्रम आगामी 17 फरवरी तक किया जाएगा। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग के पदाधिकारियों की देखरेख में वाहनों के प्रदूषण की जांच के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया गया। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर चला, जिसमें प्रदूषण जांच के लिए मोबाइल बैंक के माध्यम से वाहनों के प्रदूषण की जांच की गई। इसके अलावा विभिन्न कागजातों फिटनेस बीमा ड्राइविग लाइसेंस आरसीआर सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजातों की जांच भी की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए एमवीआइ दिव्य प्रकाश ने बताया कि जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जागरुकता के लिए प्रत्येक दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने पर मोटर अधिनियम में सजा के साथ जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कार्रवाई कर लोगों से अर्थदंड वसूल करने की भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बाइक परिचालन करने के दौरान चालक को हर हाल में हेलमेट का प्रयोग करना है। साथ ही बाइक पर दो से अधिक लोगों के बैठे हुए पकड़े जाने पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। फोर व्हीलर में सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एमवीआइ ने बताया कि विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं के बीच भी सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरुकता लाने का काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी