BSEB 10th, 12th Board 2022: स्कूलों को उपलब्ध कराए गए इंटर सेंटअप जांच परीक्षा का प्रश्न पत्र

16 से 18 अक्टूबर तक विद्यालयों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। जांच परीक्षा से संबंधित रिजल्ट 11 व 13 नवंबर तक निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। मैट्रिक में लगभग 61 हजार व इंटर में 52 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:44 PM (IST)
BSEB 10th, 12th Board 2022: स्कूलों को उपलब्ध कराए गए इंटर सेंटअप जांच परीक्षा का प्रश्न पत्र
19 अक्टूबर से सात नवंबर तक आयोजित होगी जांच परीक्षा,

सासाराम: रोहतास, जागरण संवाददाता। अगले वर्ष 2022 में होने वाली इंटर व मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी धीरे-धीरे जोर पकडऩे लगी है। 19 अक्टूबर से होने वाली इंटर सेंटअप जांच परीक्षा को लेकर शनिवार को सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों व कालेजों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया। फजलगंज स्थित डायट परिसर में प्रधानाध्यापकों या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का कार्य किया गया।

डीईओ संजीव कुमार के अनुसार, 19 अक्टूबर से सात नवंबर तक इंटर सेंट अप जांच परीक्षा आयोजित करने का निर्देश उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिया गया है। इस दौरान हेडमास्टर सुविधानुसार प्रयोगिक व सैद्धांतिक परीक्षा आयोजित करने का कार्य करेंगे। 16 से 18 अक्टूबर तक विद्यालयों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। जांच परीक्षा से संबंधित रिजल्ट 11 व 13 नवंबर तक निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाली मैट्रिक व इंटर बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्रों का भी निर्धारण कर उसे मंजूरी के लिए परीक्षा समिति को भेजा गया है। इंटर की परीक्षा जहां 60 तो मैट्रिक एग्जाम 55 केंद्र पर कराने का प्रस्ताव भेजा गया है। मैट्रिक में लगभग 61 हजार तो इंटर में 52 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी