औरंगाबाद में बाइक चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

औरंगाबाद। नगर थाना पुलिस ने रविवार की रात नावाडीह इमलीतर मोहल्ले से बाइक चोर गिरोह के सरगना तारीक अहमद उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है। वह मोहल्ले से ही एक बाइक को चुराकर पैदल लेकर जा रहा था कि रात्रि गश्ती में रहे नगर थाना पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हालांकि पुलिस को देख उसने भागने का भी प्रयास किया। पुलिस ने चोरी की बाइक को भी बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:01 PM (IST)
औरंगाबाद में बाइक चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार
औरंगाबाद में बाइक चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

औरंगाबाद। नगर थाना पुलिस ने रविवार की रात नावाडीह इमलीतर मोहल्ले से बाइक चोर गिरोह के सरगना तारीक अहमद उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है। वह मोहल्ले से ही एक बाइक को चुराकर पैदल लेकर जा रहा था कि रात्रि गश्ती में रहे नगर थाना पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हालांकि पुलिस को देख उसने भागने का भी प्रयास किया। पुलिस ने चोरी की बाइक को भी बरामद किया है।

नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि पकड़ा गया सरगना तारीक अहमद उर्फ पप्पू नावाडीह वार्ड नंबर 21 का निवासी मो. जमील उर्फ मुन्ना ड्राइवर का पुत्र है। तारीक के पास से बाइक की हैंडल लाक खोलने वाली मास्टर चाबी, औजार, 1640 रुपये नकद एवं चोरी की बाइक का तोड़ा हुआ लाक बरामद किया गया है। वह शहर में कुछ और बाइक चोरी की घटना में शामिल रहा है। इस संबंध में पूछताछ की गई है। शहर के कुछ घरों में हुई चोरी की घटना में भी वह शामिल रहा है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि तारीक मोहल्ले के ही मो. फराज की बिना नंबर की अपाची बाइक का लाक तोड़कर उसे चुरा कर ईदगाह की तरफ ले जा रहा था। जैसे ही रात्रि गश्ती में रहे दारोगा साहब दयाल यादव व उनके साथ रहे पुलिसबल ने उसे देखा कि वह बाइक छोड़ भागने लगा। पुलिसबल ने खदेड़कर उसे पकड़ा। बताया कि तारीक शातिर चोर है। उसके खिलाफ साहब दयाल यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि काफी पूछताछ के बावजूद उसने अपने गिरोह के गुर्गो का नाम नहीं बताया।

chat bot
आपका साथी