कैमूर में एनएच पर पहले से खड़े ट्रक में बाइक ने मारी जोरदार टक्‍कर, सवार की घटनास्‍थल पर ही मौत

कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र में सोमवार रात एनएच पर एक ट्रक से बाइक टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार की मौत घटनास्‍थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में की गई।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:00 PM (IST)
कैमूर में एनएच पर पहले से खड़े ट्रक में बाइक ने मारी जोरदार टक्‍कर, सवार की घटनास्‍थल पर ही मौत
कैमूर में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत। प्रतीकात्‍मक फोटो

मोहनियां (कैमूर) संवाद सहयोगी। स्थानीय थाना क्षेत्र के दादर गांव के समीप एनएच 30 पर सोमवार की रात खड़े ट्रक में बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार की  घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मोहनियां थाना पुलिस ने शव को कब्‍जे में ले लिया। मंगलवार को सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान मोहनियां थाना क्षेत्र के सरहुला ग्राम निवासी स्व. जय कुमार सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह उर्फ रिंजय सिंह के रूप में हुई। 

घटनास्‍थल पर ही हो गई मौत 

जितेंद्र उर्फ रिंजय सिंह (48) सोमवार की शाम बाइक से मोहनियां आए थे। रात में वे अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 30 पर दादर गांव के समीप पूर्व से खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। जितेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्‍कर की तेज आवाज सुनकर स्‍थानीय लोग दौड़े। लेकिन जितेंद्र सिंह की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने मोहनियां थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस  शव को रात में ही थाने ले गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद स्‍वजन को शव सौंप दिया गया।

परिवार के एकमात्र सहारा थे जितेंद्र 

बताया जाता है की जितेंद्र के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिवार का सारा भार इनके ही कंधे पर था। घर में मां के अलावा पत्‍नी, दो पुत्र व एक पुत्री हैं। पुत्री स्‍नातक की छात्रा है जबकि बड़ा पुत्र इंटर में पढ़ता है। इस घटना से पूरा परिवार सदमें में है। बूढ़ी मां के आंखों के सामने अंधेरा छा गया है। बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद वे बदहवास हैं। बार-बार बेटे का नाम लेकर विलाप कर रही हैं। इधर पत्‍नी व बेटी-बेटे के विलाप से गांव वाले मर्माहत हैं।  लोगों को भी समझ में नहीं आ रहा है की अब परिवार का खर्च कैसे चलेगा। बेटी बेटों की पढ़ाई के साथ शादी-विवाह कैसे होगी।  

chat bot
आपका साथी