रोहतास के बिहार टॉपर संदीप को लैपटॉप देकर किया गया सम्‍मानित, अतिथियों ने कहा-इससे प्रेरणा लें

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में टॉपर बनने वाले रोहतास के संदीप कुमार को समाजसेवी की ओर से लैपटॉप देकर सम्‍मानित किया गया। वक्‍ताओं ने कहा कि यद‍ि लक्ष्‍य और लगन हो तो आर्थिक तंगी बहुत ज्‍यादा बाधा नहीं बनती।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 10:14 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 10:14 AM (IST)
रोहतास के बिहार टॉपर संदीप को लैपटॉप देकर किया गया सम्‍मानित, अतिथियों ने कहा-इससे प्रेरणा लें
बिहार बोर्ड के टॉपर को किया गया सम्‍मानित। प्रतीकात्‍मक फोटो

दिनारा (रोहतास), संवाद सूत्र। प्रतिभा किसी संसाधन का मोहताज नहीं होती, बल्कि सच्ची लगन तथा मेहनत से ही मनुष्य अपनी मंजिल तय करता है। रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड अंतर्गत समहुती पंचायत के कुसही निवासी किसान महराज सिंह के पुुत्र संदीप कुमार ने बिहार बोर्ड दसवीं (Bihar Board Matric) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर बिहार टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। उसे कुल 484 अंक प्राप्त हुए। संदीप की इस उपलब्धि से उसके पैतृक गांव समेत प्रखंड तथा जिले में खुशी की लहर है। उसे बधाई देने वालों का तांता लगा है।

टॉप टेन में आए छात्रों को किया जा रहा सम्‍मानित

इसी कड़ी में छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने और उसे भलीभांति तराशने वाले समाजसेवियों ने स्टेट टॉप टेन में आए छात्रों को सम्मानित करना शुरू कर दिया है। द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने संदीप के घर पहुंच अपने क्षेत्र की इस प्रतिभा को लैपटॉप देकर सम्मानित किया। जिले के बुद्धिजीवियों युवा समाजसेवियों ने संदीप समेत टॉप 10 में आए सभी 5 छात्रों को उनकी सफलता को जिले के लिए खुशी का क्षण बताते हुए  उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आर्थिक तंगी से प्रभावित बच्‍चों के लिए प्रेरणा है संदीप

कहा कि संदीप उन समस्त छात्रों के लिए प्रेरणा बन गया है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। उन्होंने उसके पिता महराज सिंह तथा माता इंदु देवी एवं अविभावक जवाहर राय को भी नमन करते हुए उनके प्रयास की सराहना की। वही बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ दिनारा इकाई के पदाधिकारियों द्वारा पुस्तक एवं बुके देकर उसे सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में संघ के अध्यक्ष मो कामरान, शिक्षक श्रीप्रकाश पांडेय, भोला सिंह, सोनू कुमार, विकास गुप्ता, मुन्ना यादव, मनोज कुमार सिंह, राजकुमार मिश्रा, अनिल कुमार, चंदन कुमार, सत्येंद्र कुमार समेत कई अन्य शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी