Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह गया से 19 को करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत

भाजपा के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह मोक्ष और ज्ञान की भूमि गया से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। वे विशेष विमान से दिल्ली से गया एयरपोर्ट आएंगे। यहां शक्तिपीठ मां मंगलागौरी की पूजा करने के उपरांत जन आर्शीवाद यात्रा की शुरुआत करेंगे।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 08:05 AM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 08:05 AM (IST)
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह गया से 19 को करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत
भाजपा के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की तस्‍वीर।

गया, जागरण संवाददाता। मोक्ष और ज्ञान की भूमि से पहली बार भाजपा के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। उनका आगमन 19 अगस्त को होगा। वे विशेष विमान से दिल्ली से गया एयरपोर्ट पर आएंगे। यहां आने के बाद शक्तिपीठ मां मंगलागौरी की पूजा करने के उपरांत जन आर्शीवाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। गया एयरपोर्ट पर प्रभारी सह उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.संजय जयसवाल व प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र केंद्रीय मंत्री का स्वागत करेंगे।

जानकारी देते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी युगेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री 19 अगस्त को गया एयरपोर्ट पर करीब 10:30 बजे उतरेंगे। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद गया-डोभी मार्ग पर बुद्धा आइटीआइ में समाज के बुद्ध्जीवियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कामर्स, दवा विक्रेता संघ, किसान संगठन, शिक्षक संगठन, बार एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, प्रोफेसर सहित अन्य बुद्ध्जीवी शामिल होंगे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि यहां से बैठक के उपरांत बोधगया होते हुए केंदूई गांव में भाजपा नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद संतोष ङ्क्षसह के आवास पर पहुंचेंगे। जहां अल्प विश्राम करने के उपरांत शक्तिपीठ मां मंगलागौरी मंदिर आएंगे। जहां पूजा-अर्चना कर जन आर्शीवाद यात्रा की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगेंगे। यहां से यात्रा की शुरुआत होगी। जो अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज होते हुए वायरलेस से चेरकी होते हुए शेरघाटी पहुंचेगी। शेरघाटी से आमस होते हुए औरंगाबाद की सीमा में प्रवेश करेंगे। 19 अगस्त की रात में औरंगाबाद मुख्यालय में विश्राम करेंगे। उसके बाद दूसरे दिन 20 अगस्त को भभुआ,सासाराम होते हुए 21अगस्त को आरा पहुंचकर जन आर्शीवाद यात्रा का समापन होगा। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की यह यात्रा करीब 380 किलोमीटर होगी।

chat bot
आपका साथी