टिकारी में दूसरे चरण में 29 को होगा मतदान, सारी तैयारियां हुई पूरी

आलोक रंजन टिकारी। द्वितीय चरण में टिकारी प्रखंड की 22 पंचायतों में होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो इर्ग हैं। नक्सल प्रभावित दो मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 12:32 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 12:32 AM (IST)
टिकारी में दूसरे चरण में 29 को होगा मतदान, सारी तैयारियां हुई पूरी
टिकारी में दूसरे चरण में 29 को होगा मतदान, सारी तैयारियां हुई पूरी

आलोक रंजन, टिकारी। द्वितीय चरण में टिकारी प्रखंड की 22 पंचायतों में होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को एक लाख 47 हजार 762 मतदाता विभिन्न पदों के कुल 1956 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के दौरान किसी तरह की अप्रिय या हिसक घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ पेट्रोलिग की भी व्यवस्था है। जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य पद का निर्वाचन ईवीएम से और सरपंच और वार्ड पंच का निर्वाचन मतपत्र से होगा। उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला :

टिकारी प्रखंड के 1956 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला एक लाख 47 हजार 762 मतदाता करेंगे। इनमें 76 हजार 972 पुरुष और 70 हजार 779 महिला मतदाता शामिल हैं, जबकि 11 वोटर अन्य श्रेणी के हैं। प्रखंड की डिहुरा पंचायत में सबसे अधिक 8 हजार 429 मतदाता और मुसी पंचायत में सबसे कम एक हजार 628 मतदाता हैं। जानकारी के अनुसार भोरी पंचायत में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है। भोरी में कुल 5 हजार 777 मतदाताओं में 2905 महिला और 2872 पुरुष मतदाता शामिल हैं। जलालपुर में लगेंगी एक से अधिक ईवीएम :

मुखिया पद के लिए प्रखंड की 14 वार्डो वाली जलालपुर पंचायत में इस बार 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे हैं। उम्मीदवारों की संख्या अधिक रहने के कारण यहां प्रत्येक मतदान केंद्र पर मुखिया पद की वोटिग के लिए दो-दो ईवीएम लगाई जाएंगी, जबकि सबसे कम मुखिया पद के उम्मीदवार चार वार्ड वाली मुसी पंचायत में हैं। यहां दो उम्मीदवारों के बीच आमने-सामने का मुकाबला है। वहीं, सरपंच पद के लिए चैता और शिवनगर पंचायत से सबसे अधिक नौ-नौ और डिहुरा पंचायत में सबसे कम दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। जिप सदस्य पद के लिए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या पांच से सबसे अधिक 15 और क्षेत्र संख्या चार से सबसे कम पांच उम्मीदवारों के बीच टक्कर है। पंचायत चुनाव की तैयारी पर एक नजर ::

पंचायतों की कुल संख्या- 22

सहायक मूल मतदान केंद्र : 01

एआरओ की संख्या- 14

सेक्टरों की संख्या- 22

गश्ती दलों की संख्या- 157

जोन की संख्या- 05

ईवीएम क्लस्टर : 22

कुल मतदान भवन : 211

एक भवन वाले मतदान केंद्र : 150

दो भवन वाले मतदान केंद्र : 53

तीन भवन वाले मतदान केंद्र : 04

चार भवन वाले मतदान केंद्र : 02

संवेदनशील मतदान केंद्र : 115

अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 143

नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र : 02

माइक्रो ऑब्जर्वर : 12

वेबकास्टिग बूथ- 09

प्रखंड में कुल उम्मीदवारों की संख्या :

पदनाम कुल पद उम्मीदवार

जिला परिषद सदस्य -03- 31

ग्राम पंचायत मुखिया- 22- 172

ग्राम कचहरी सरपंच- 22- 107

पंचायत समिति सदस्य- 31- 177 ग्राम पंचायत सदस्य- 281- 1110

ग्राम कचहरी पंच- 281- 359

कुल- 640- 1956

chat bot
आपका साथी