शहर से गांव तक मना जीत का जश्न, देर शाम तक घोषित हुए चुनाव के नतीजे

गया। जिले में पंचायत चुनाव के नौवें चरण का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। नगर परैया व मानपुर प्रखंडों की सभी पंचायतों की मतगणना पूरी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:40 PM (IST)
शहर से गांव तक मना जीत का जश्न, देर शाम तक घोषित हुए चुनाव के नतीजे
शहर से गांव तक मना जीत का जश्न, देर शाम तक घोषित हुए चुनाव के नतीजे

गया। जिले में पंचायत चुनाव के नौवें चरण का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। नगर प्रखंड, मानपुर व परैया प्रखंड की सभी पंचायतों की मतगणना संपन्न हो गई। शहर के गया कालेज व जगजीवन कालेज में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई थी। देर शाम तक सभी पंचायतों के वोटों की गिनती की गई। विजयी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी की ओर से जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। दोनों ही मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोस्त किए गए थे। मतगणना केंद्र के बाहर सुबह से ही प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता पूरी उत्सुकता के साथ जुटे थे। महिलाओं की भी भारी भीड़ देखने को मिली। इनकी सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस भी सुबह से ड्यूटी पर तैनात नजर आईं। जीत के बाद फूलों की माला से सज गए थे मुखिया :

गया कालेज व जगजीवन कालेज के बाहर सुबह से ही फूल-माला की अस्थाई दुकानें लगी थीं। दोपहर 12 बजे तक कई पंचायतों के मतगणना परिणाम सामने आने लगे थे। चुनाव में जीत का उत्साह लेकर कालेज गेट से बाहर निकले मुखिया, सरपंच, जिला परिषद व अन्य पदों के विजयी उम्मीदवारों को उनके समर्थक फूल-माला से लाद देते। यह सिलसिला रह-रहकर सुबह से शाम तक देखने को मिली। जीत की खुशी में लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भी खुशियां बांटी। नगर प्रखंड की पंचायतों से विजयी हुए मुखिया पंचायत-विजेता

केशरूधरमपुर-किरण देवी

अमराहा-परहीन बानो

चाकंद-माधुरी देवी

मदन बीघा-महादेव राम

बारा-सुभाष कुमार सिंह

रसलपुर-चंद्रकांता कुमारी

कंडी-रेणु देवी

कोरमा-अरविद कुमार

चुरी-उदय कुमार पासवान

कुजाप-चंद्रभूषण प्रसाद

कुजापी- अजित कुमार

घुठिया-रीना कुमारी

औरवां- लाल कुमारी देवी

धनसीर- गीता देवी

नैली- सरिता देवी

खिरयावां- राजेश सिंह नगर प्रखंड में जिला परिषद सीट से विजयी उम्मीदवार :

क्षेत्र संख्या 19 से करुणा कुमारी

क्षेत्र संख्या 20 से मालती देवी मानपुर प्रखंड की पंचायतों से विजयी हुए मुखिया पंचायत- विजेता

उसरी- संगीता देवी

भोरे- ममता देवी

शादीपुर- देवेंद्र कुमार

ननौक- सुधा प्रकाश मानपुर प्रखंड से जिला परिषद के विजयी प्रत्याशी :

क्षेत्र संख्या 17 से कुंदन कुमार चौधरी

क्षेत्र संख्या 17 से ज्योति कुमारी परैया प्रखंड की पंचायतों से विजयी हुए मुखिया पंचायत- विजेता

परैया खुर्द- सुनील कुमार

अजमतगंज- सुनील सिंह

मझियावां- संगीता देवी

करहट्टा- अरुणोदय मिश्रा

सोलरा- सुधा शर्मा

पुनाकला- रामविलास मांझी

कपसिया- सविता देवी

मंगरावा- जितेंद्र सिंह

बगाही- दिनेश मांझी परैया प्रखंड से जिला परिषद की विजयी प्रत्याशी :

क्षेत्र संख्या 23 से सरिता कुमारी

chat bot
आपका साथी