गया में पहले चरण के मतदान में 3317 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

गया जिले में पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होना है। इसे लेकर सभी मतदान कराने की तैयारी समय पर पूरी करें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:22 PM (IST)
गया में पहले चरण के मतदान में 3317 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
गया में पहले चरण के मतदान में 3317 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

गया : जिले में पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होना है। इसे लेकर सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। ईवीएम की सीलिग से लेकर मतपेटिकाओं को तैयार किया जा चुका है। इन दोनों प्रखंडों की सभी पंचायतों में एक साथ मतदान होगा। पहले चरण में कुल 3317 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट करने के लिए मतदाताओं में भी जबर्दस्त उत्सुकता है। निर्भीक रूप से कराएं मतदान : डीएम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने पहले चरण के मतदान को लेकर सभी कोषांग के वरीय अधिकारियों व नोडल अफसरों को जरूरी निर्देश दिया। मतदान को सफल एवं त्रुटिरहित संपन्न कराने पर जोर दिया। समीक्षा बैठक में दोनों प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निष्पक्ष ढंग से चुनाव को संपन्न कराना सुनिश्चित करें। आज व कल खेल परिसर के सामने से बेलागंज को चलेगी रिग बसें :

22 व 23 सितबर को खेल परिसर गया के सामने से प्रखंड मुख्यालय बेलागंज के लिए सुबह 6 बजे से हरेक एक-एक घंटे पर शाम 4 बजे तक रिग बस चलाई जाएगी। उसी प्रकार 22 व 23 सितबर को खेल परिसर, गया कालेज के सामने से प्रखण्ड मुख्यालय खिजरसराय के लिए रिग बस चलाई जाएगी। ताकि मतदान कर्मियों को सुविधा हो सके। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया गया कि मतदान केंद्र के बाहर की स्थिति को सेक्टर पदाधिकारी तथा पीसीसीपी देखेंगे। वज्रगृह व मतगणना कक्ष की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश

बेलागंज एवं खिजरसराय के संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से इन दोनों प्रखंडों के लिए बनाएं गए वज्रगृह तथा मतगणना कक्ष की तैयारी की समीक्षा की गई। बेलागंज व खिजरसराय के लिए पोल्ड ईवीएम/बैलट बाक्स गया कालेज में रखे जाएंगे। जहां 26 सितबर को मतगणना होगी। बेलागंज के लिए स्ट्रांग रूम तथा मतगणना गया कालेज के मानविकी भवन, भूतल पर (ग्राउंड फ्लोर) तथा खिजरसराय के लिए मतगणना गया कालेज के मानविकी भवन में प्रथम तल पर होगी। समीक्षा बैठक मे उप विकास आयुक्त सुमन कुमार, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी व दूसरे अफसर उपस्थित थे। प्रथम चरण में पदवार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या

बेलागंज : जिला परिषद- 34, मुखिया-202, वार्ड सदस्य- 1150, सरपंच-93, पंच- 292, पंचायत समिति- 164

खिजरसराय : जिला परिषद-9, पंचायत समिति-115, मुखिया- 150, सरपंच-73, वार्ड सदस्य- 811, पंच- 224

chat bot
आपका साथी