Bihar Panchayat Chunav 2021: मुखिया प्रत्‍याशी को मिला ढोलक से लेकर वायुयान, टिकारी पंचायत चुनाव में 36 तरह के मिले चुनाव चिन्ह

Bihar Panchayat Chunav 2021 द्वितीय चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। जिसमें मुखिया पद के प्रत्‍याशियों को 36 प्रकार का चुनाव चिन्‍ह दिया गया है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:03 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 01:11 PM (IST)
Bihar Panchayat Chunav 2021: मुखिया प्रत्‍याशी को मिला ढोलक से लेकर वायुयान, टिकारी पंचायत चुनाव में 36 तरह के मिले चुनाव चिन्ह
आज रविवार से शुरू होगा चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव प्रचार अभियान, सांकेतिक तस्‍वीर ।

टिकारी, संवाद सहयोगी। द्वितीय चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। जिसमें मुखिया पद के प्रत्‍याशियों को मोतियों की माला, ढोलक, कलम और दवात, टेम्पु, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्ती, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, गाजर, बाल्टी, मोर, हंसिया, जग, केतली, कुआं, सेव, डीजल पम्प, घड़ी, मोबाइल, सीटी, चुड़ीयां, टोकरी, जंजीर, टेलीविजन, उंट, किताब, तोता, वायुयान, उगता हुआ सूरज, खजुर का पेड़ पपीता सहित 36 प्रकार के चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।

ग्राम कचहरी के सरपंच को मिले ये चुनाव चिन्‍ह

वहीं ग्राम कचहरी के सरपंच पद के प्रत्‍याशियों को स्टोव,  मोटरसाइकिल,  नल, बल्ब,  चौका - बेलन, जोड़ा बैल,  स्टूल, बगुला, लट्टू, हल, टमटम, बांसुरी, टाइप राइटर, माचिस, छाता, भोजन की थाली, खल-मूसल, पानी का जहाज, ट्रक,  चरखा, खुरपी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

हॉट सीट वार्ड सदस्‍य को 20 तरह के चुनाव चिन्‍ह

ग्राम कचहरी के पंच पद के अभ्यार्थियों को 10 प्रकार के चुनाव चिन्ह गुडिय़ा, चापाकल, कुर्सी, टार्च, ट्रैक्टर, सीढ़ी, तराजू, डमरु, कबूतर, बल्ला चुनाव चिन्ह दिया गया है। सबसे हाट सीट वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थी गेंहू की बाली, पीपल का पता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, टेबुल फैन, तितली, दीवाल घड़ी, आम, स्कूटर, रोड रोलर आदि 20 प्रकार के आवंटित चुनाव चिन्ह के माध्यम से मतदाताओं को रिझाएंगे। इसी प्रकार अन्य पदों के अभ्यर्थी अपने अपने चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव प्रचार अभियान का रविवार से कमान संभालेंगे।

चुनाव मैदान से हटे 15 अभ्यर्थी

उधर, गुरारु पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में अलग - अलग पदों पर नामांकन दाखिल करने वाले 15 अभ्यर्थी शनिवार को अपना नाम वापस लेकर चुनाव मैदान से हट गए । प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजदेव कुमार रजक ने बताया है कि मुखिया पद के 5 अभ्यर्थी, सरपंच पद के एक अभ्यर्थी,  ग्राम पंचायत सदस्य पद के 7 अभ्यर्थी, ग्राम कचहरी के पंच पद के 2 अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है । बता दें कि यहां मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी के पंच पद पर 1410 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया था । इसमें से अलग अलग पदों के 6 अभ्यर्थियों का नामांकन रद हो गया था । 1404 अभ्यर्थियों का नामांकन वैद्य पाया गया था । इनमें से 15 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन वापस ले लेने के बाद 1389 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है ।

chat bot
आपका साथी