अंतिम चरण में भी बंपर मतदान, मोहनपुर व बाराचट्टी में पड़े 75.25 प्रतिशत वोट

गया। जिले में पंचायत चुनाव के सबसे आखिरी चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हो गया। नक्सल प्रभावित दोनों प्रखंडों में भी खूब वोटिंग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 12:10 AM (IST)
अंतिम चरण में भी बंपर मतदान, मोहनपुर व बाराचट्टी में पड़े 75.25 प्रतिशत वोट
अंतिम चरण में भी बंपर मतदान, मोहनपुर व बाराचट्टी में पड़े 75.25 प्रतिशत वोट

गया। जिले में पंचायत चुनाव के सबसे आखिरी चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हो गया। नक्सल प्रभावित बाराचट्टी व मोहनपुर प्रखंड में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया गया। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर इन दोनों प्रखंडों में 433 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों प्रखंडों में 75.25 प्रतिशत मतदान हुआ। वोट करने में महिला मतदाताओं का उत्साह सभी बूथों पर देखते बना। मोहनपुर प्रखंड की तुलना में बाराचट्टी में जमकर मतदान हुआ। यहां 78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि मोहनपुर प्रखंड में 72.5 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व एसएसपी आदित्य कुमार ने दोनों प्रखंड के कई पंचायतों में पहुंचकर वहां हो रहे मतदान का निरीक्षण किया। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान कराया गया। पुरुषों की तुलना मतदान करने में आगे रहीं महिलाएं :

जिले में इस बार के पंचायत चुनाव में जो एक बात सामान्य रूप से नजर आई वह रही महिला वोटरों का उत्साह। पहले चरण से शुरू हुआ इनका उत्साह आखिरी चरण तक जारी रहा। मोहनपुर में 76.3 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला। वहीं बाराचट्टी में 82 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला। यहां पुरुष मतदाताओं की बात करें तो 75.5 प्रतिशत पुरुषों ने वोट डाले। पूरे पंचायत चुनाव के दौरान आधी आबादी मुखर होकर आगे आईं। नामांकन कराने से लेकर प्रचार-प्रसार व मतदान के दौरान हर जगह इनका प्रतिनिधित्व दिखाई पड़ा। डीएम-एसपी ने बूथों पर पहुंचकर वोटरों से जाना वोटिग का हाल

गया। आखिरी चरण के पंचायत चुनाव का निरीक्षण करने के लिए डीएम व एसएसपी मोहनपुर व बाराचट्टी प्रखंड के कई बूथों पर पहुंचे। मोहनपुर प्रखंड के मटिहानी, सिरियावां, लखैपुर, केंदुआरी, अंबातरी, केवला, अमकोला पंचायतों के अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। राजकीय मध्य विद्यालय मटिहानी के मतदान केंद्र संख्या 52 एवं 53, राजकीय मध्य विद्यालय इटवा के मतदान केंद्र संख्या 48, 49 एवं 50, आंगनबाड़ी केंद्र केनारी, राजकीय मध्य विद्यालय इटवा, प्राथमिक विद्यालय नावाडीह, उच्च माध्यमिक विद्यालय लखैपुर, मध्य विद्यालय मासौंधा सहित अन्य मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वहां कतार में खड़े मतदाताओं से मतदान संबंधी जानकारी प्राप्त की। मतदाताओं ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित मतदान की अच्छी व्यवस्था की गई है। इसी तरह से बाराचट्टी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मौनियातरी, मध्य विद्यालय भलुआचट्टी, मध्य विद्यालय घोड़सर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित वातावरण में मतदान संपन्न हो गया। मोहनपुर व बाराचट्टी नक्सल प्रभावित प्रखंडों में अच्छी वोटिग हुई। महिलाओं एवं युवाओं ने मतदान में रुचि दिखाई। एसएसपी ने कहा कि अंतिम चरण के मतदान में कई स्तरों की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जिसके फलस्वरूप शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। जिलाधिकारी के साथ शेरघाटी एसडीओ, डीपीआरओ, अंचलाधिकारी मोहनपुर, बाराचट्टी सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस अफसर थे। पंचायत चुनाव में हरेक दो घंटे पर कुछ यूं रहा वोट प्रतिशत : पंचायत- वोट प्रतिशत समय 9 बजे

मोहनपुर-16 प्रतिशत

बाराचट्टी-15 प्रतिशत समय 11 बजे

मोहनपुर-31 प्रतिशत

बाराचट्टी-35 प्रतिशत समय 1 बजे

मोहनपुर-52 प्रतिशत

बाराचट्टी-55 प्रतिशत समय 3 बजे

मोहनपुर-70 प्रतिशत

बाराचट्टी-71 प्रतिशत समय 4 बजे

मोहनपुर-72.5 प्रतिशत

बाराचट्टी-78.0 प्रतिशत

chat bot
आपका साथी