Bihar Panchayat Chunav Result 2021: कुदरा में पांच सरपंच ही बचा सके अपनी कुर्सी, नौ हार गए

कुदरा प्रखंड में बदलाव की लहर से सरपंच का पद भी अछूता नहीं रहा। प्रखंड की 14 पंचायतों में आधे से अधिक की ग्राम कचहरियों के सरपंच चुनाव हार गए। मात्र 5 पंचायतों खरहना नेवरास सिसवार डेरवां व मेउड़ा के सरपंच ही अपनी सीट बचा सके।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 08:56 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 08:56 AM (IST)
Bihar Panchayat Chunav Result 2021: कुदरा में पांच सरपंच ही बचा सके अपनी कुर्सी, नौ हार गए
कुदरा में नौ जीते प्रत्‍याशियों की हार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

संवाद सूत्र, कुदरा (सासाराम)। कुदरा प्रखंड में बदलाव की लहर से सरपंच का पद भी अछूता नहीं रहा। प्रखंड की 14 पंचायतों में आधे से अधिक की ग्राम कचहरियों के सरपंच चुनाव हार गए। मात्र 5 पंचायतों खरहना, नेवरास, सिसवार, डेरवां व मेउड़ा के सरपंच ही अपनी सीट बचा सके। अन्य 9 पंचायतों की ग्राम कचहरी में नए चेहरे सरपंच चुने गए। जानकारी के मुताबिक खरहना पंचायत में नीलम देवी 2396 मत लाकर दोबारा सरपंच चुनी गईं। वहां दुर्गा देवी 944 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहीं। ससना पंचायत में रामदयाल पाल 1820 मत लाकर सरपंच चुने गए। वहां वीरेंद्र शंकर गुप्ता 1663 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे। सलथुआं पंचायत में 1831 मत लाकर विभा देवी सरपंच चुनी गईं। वहां तेहरून बीवी 1719 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहीं।

सिसवार पंचायत से मनोज पासवान 2146 मत लाकर दोबारा सरपंच चुने गए। वहां हीरालाल राम 1579 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे। भदौला पंचायत में दिलीप ङ्क्षसह 2475 मत लाकर सरपंच चुने गए। वहां गुप्तेश्वर ङ्क्षसह 1839 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे। नेवरास पंचायत में राजेश राम 1216 मत लाकर दोबारा सरपंच चुने गए। वहां पूजा कुमारी 1018 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहीं। देवराढ़ कला खुर्द पंचायत में पार्वती देवी 2260 मत लाकर पुन: सरपंच चुनी गईं। वहां दूसरे स्थान पर 1080 मत लाकर रीना देवी रहीं। घटांव पंचायत में पप्पू कुमार रावत 1427 मत लाकर सरपंच चुने गए। वहां दूसरे स्थान पर संतोष कुमार रावत रहे जिन्होंने 1204 मत हासिल किए।

चिलबिली पंचायत में सावित्री देवी 1430 मत लाकर सरपंच चुनी गईं। वहां दूसरे स्थान पर अमिता कुमारी रहीं जिन्होंने 889 मत हासिल किए। सकरी पंचायत से विक्रमा चौधरी सरपंच चुने गए जिन्होंने 1444 प्राप्त किए। वहां धर्मवीर कुमार 815 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे। मेउड़ा पंचायत में श्री किशुन चौधरी 797 मत प्राप्त कर दोबारा सरपंच चुने गए। वहां महेंद्र पासवान 512 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे। डेरवां पंचायत में राम सूरत ङ्क्षसह 1498 मत लाकर पुन: सरपंच चुने गए। वहां अनूप कुमार ङ्क्षसह 1451 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे। पचपोखरी पंचायत में नंदनी कुमारी 1990 मत हासिल कर सरपंच चुनी गईं। वहां उर्मिला देवी 1022 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं।

बहेरा पंचायत में सरपंच का लाटरी से हुआ फैसला

प्रखंड की बहेरा पंचायत में सरपंच पद का चुनाव सबसे रोचक रहा। वहां संतोष साह और सुदर्शन राम दोनों को एक दूसरे के बराबर 800 मत प्राप्त हुए। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि ऐसी स्थिति में लाटरी के आधार पर सरपंच का फैसला करना पड़ा। लाटरी में संतोष साह विजयी रहे इसलिए उन्हें 801 मत प्राप्त कर सरपंच निर्वाचित घोषित किया गया।

chat bot
आपका साथी