Bihar Panchayat Chunav 2021: गुरारू प्रखंड में पहले 2 घंटे में जिउतिया व्रत की हुई महिला मतदाताओं ने पुरुषों को काफी दुगुने से भी पीछे छोड़ा

जिले के गुरारू प्रखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 2548 पुरुष व 5729 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है। आंकड़ों से स्पष्ट है कि पुरुषों की अपेक्षा दोगुनी से भी अधिक संख्या में महिलाओं ने मतदान कर लिया ।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 01:22 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 01:22 PM (IST)
Bihar Panchayat Chunav 2021: गुरारू प्रखंड में पहले 2 घंटे में जिउतिया व्रत की हुई महिला मतदाताओं ने पुरुषों को काफी दुगुने से भी पीछे छोड़ा
गुरारू प्रखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की तस्वीर

संवाद सूत्र, गुरारू : गया जिले के गुरारू प्रखंड में पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में बुधवार को हो रहे मतदान में पहले 2 घंटे में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं को मतदान करने में काफी पीछे छोड़ दिया है । इस अवधि में पुरुषों की अपेक्षा दोगुनी से भी अधिक संख्या में महिलाओं ने मतदान कर लिया । प्रखंड नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह के 7 बजे मतदान शुरू हुआ । पहले 2 घंटे के अंदर सुबह के 9 बजे तक 2548 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया । जबकि इसी अवधि में मतदान करने वाली महिला मतदाताओं की संख्या 5729 रही ।

12 पंचायतों में 94118 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

प्रखंड में 12 पंचायतों के अंतर्गत 176 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । जिस पर 94118 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। बता दें कि प्रखंड के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने से काफी पहले ही मतदाता आने लगे । मतदाताओं के आने के पूर्व से ही यहां कई मतदान केंद्रों पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है । 

चुनावी माहौल बिगाड़ने वालों पर अधिकारी सख्त 

अधिकारियों का यह स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी हाल में चुनाव प्रक्रिया बिना भय के माहौल के संपूर्ण कराना है। हर एक जिम्मेदार पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि उनके क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से और निष्पक्ष तरीके से पूर्ण हो। अगर इसमें कोई व्यवधान डालने का प्रयास करता है तो उसपर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। किसी भी हाल में चुनावी माहौल बिगाड़ने वालों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: HIGHLIGHTS बिहार पंचायत, मुखिया चुनाव: मोतिहारी में ASI की पिटाई, पश्चिम चंपारण में लाठीचार्ज; भोजपुर में मतदाता की मौत

chat bot
आपका साथी