Bihar Panchayat Chunav 2021: आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर गया प्रशासन की पैनी नजर

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि पंचायत चुनाव कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव दिन एक पंचायत में पिंक एवं आदर्श बूथ बनाया जाएगा।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 01:50 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 01:50 PM (IST)
Bihar Panchayat Chunav 2021: आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर गया प्रशासन की पैनी नजर
आदर्श आचार संहिता उल्‍लंघन पर प्रशासन की पैनी नजर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

संवाद सहयोगी, टनकुप्पा (गया)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को शांति पूर्वक संपन्न कराने सहित नामांकन कार्य कराने से संबंधित प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डा. शशि प्रकाश ने सोमवार को सेक्टर पदाधिकारी के साथ आवश्यक बैठक कर जानकारी दी। बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर एक एक बिंदु पर सेक्टर अधिकारी से समीक्षा करते हुए जिस बूथ पर किसी प्रकार की कमी है। उसे अविलंब पूरा कराने का निर्देश दिए। साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन कार्य शांतिपूर्ण हो, इसकी पूरी जानकारी बारीकी से दिए। चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए सख्ती से पालन कराने का आदेश संबंधित सेक्टर पदाधिकारी दिए।

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि पंचायत चुनाव कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव दिन एक पंचायत में पिंक एवं आदर्श बूथ बनाया जाएगा। सभी बूथों पर सुविधाएं होगी। मतदान केंद्रों को रंग रोगन कराया गया है। पानी, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था को ठीक कराया गया है। प्रखंड में पंचायत चुनाव सातवें चरण में होगा।

आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

टिकारी। पंचायत चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अलीपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। केसपा पंचायत के सेक्टर पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में कहा गया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान बोहिया में बिजली के खंभे पर पंचायत समिति सदस्य पद के एक महिला उम्मीदवार का पर्चा सटा हुआ पाया गया। जो संपत्ति विरूपण अधिनियम के दायरे में आता है। उक्त आरोप में उम्मीदवार के साथ पर्चा में अंकित दो निवेदकों को भी आरोपित बनाया गया है। इस संबंध में अलीपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर पदाधिकारी के प्रतिवेदन पर कांड संख्या 91/21 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पंस पद के लिए नामांकन करने आया प्रत्याशी गिरफ्तार

अतरी। मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र सेवतर  गांव निवासी भरत मांझी  सोमवार को पंचायत समिति पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपने प्रस्तावक गोरे लाल यादव  के साथ मोहड़ा प्रखंड कार्यालय में आया था। नामांकन पत्र काउंटर पर खड़ा होकर दाखिल कर रहा था। तभी पुलिस आकर गिरफ्तार कर ली। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक सेवतर डीलर यमुना मांझी का पुत्र है। इसके विरुद्ध अतरी थाना में पुलिस टीम पर हमला करने का मामला दर्ज  है। उसे मंगलवार को जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी