Bihar Panchayat Chunav 2021: शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने के लिए डेहरी से 77 होंगे तड़ीपार

24 अगस्त से अबतक 18 अवैध हथियार व 561 कारतूस बरामद किया गया है। भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव में बाधक हो सकने वाले 77 लोगों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। उन्हें अब दूसरे अनुमंडलों में रहकर वहां थाने पर प्रतिदिन हाजिरी लगानी होगी।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 01:21 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 01:21 PM (IST)
Bihar Panchayat Chunav 2021: शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने के लिए डेहरी से 77 होंगे तड़ीपार
पंचायत चुनाव को लेकर आसामाजिक तत्‍वों को किया गया तड़ीपार। सांकेतिक तस्‍वीर।

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑनसोन (सासाराम)। रोहतास जिले में पंचायत चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने ठोस कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक 77 लोगों को क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत तड़ीपार का आदेश जारी किया गया है। इन्हें दूसरे अनुंडल के थाना में अब प्रतिदिन हाजिरी लगानी होगी। वहीं 11126 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 19 पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

एसपी आशीष भारती ने बताया कि गत 24 अगस्त से अबतक 18 अवैध हथियार व  561 कारतूस बरामद किया गया है। भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव में बाधक हो सकने वाले 77 लोगों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। उन्हें अब दूसरे अनुमंडलों में रहकर वहां थाने पर प्रतिदिन हाजिरी लगानी होगी। बताया कि मद्य निषेध के तहत 5789 लीटर देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। शराब तस्करों से 59050 रुपये बरामद भी किया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान छह लाख 28 हजार 500 रुपये  जुर्माना वसूला गया। इस दौरान 192 वारंटो का निष्पादन किया गया।

उन्होंने बताया कि 2336 लाइसेंसी आग्नेयास्त्रों  का सत्यापन भी किया गया। 134 लाइसेंसी आग्नेयास्त्र  जमा किए गए तथा दो लाइसेंसी आग्नेयास्त्र  जब्त किए गए। 49 आग्नेयास्त्रों की अनुज्ञप्ति को रद करने का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने जिलेवासियों  से भयमुक्त व निष्पक्ष पंचायत चुनाव को ले सहयोग की अपील की है। कहा कि विधि व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता व पूर्ण शराबबंदी से संबंधित शिकायत पुलिस नियंत्रण 06184 -253204 पर देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सूचना देनेवालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

पंचायत चुनाव में कार्रवाई एक नजर में

सीसीए के तहत प्रस्ताव   :   77 निरोधात्मक कार्रवाई :      11126 आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर प्राथमिकी :   19 शराब जब्त            :                         5789 लीटर अवैध हथियार  जब्त :                             18 अवैध कारतूस जब्त  :                             561 वाहन चेकिंग में फाइन :                     628500 रुपये शराब तस्करों से जब्त राशि :                  59050 रुपये वारंटों का निष्पादन :                         192 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन :            2336 जमा कराए गए लाइसेंसी हथियार :            134 शस्त्र लाइसेंस रद करने की अनुशंसा :          49
chat bot
आपका साथी