Bihar Panchayat Chunav 2021: गया के अतरी, मोहड़ा व नीमचक बथानी प्रखंड में नामांकन आज से, तैयारी पूरी

अतरी मोहड़ा व नीमचक बथानी प्रखंड में पंचायत चुनाव तीसरे चरण में होना है। जिसके लिए गुरुवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन दाखिल करने की सारी तैयारी प्रशासनिक स्तर से पूरी कर ली गई है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:53 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:53 AM (IST)
Bihar Panchayat Chunav 2021: गया के अतरी, मोहड़ा व नीमचक बथानी प्रखंड में नामांकन आज से, तैयारी पूरी
अतरी, मोहड़ा व नीमचक बथानी प्रखंड में तीसरे चरण में होना है पंचायत चुनाव, सांकेति‍क तस्‍वीर।

अतरी (गया), संवाद सूत्र। अतरी, मोहड़ा व नीमचक बथानी प्रखंड में पंचायत चुनाव तीसरे चरण में होना है। जिसके लिए गुरुवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन दाखिल करने की सारी तैयारी प्रशासनिक स्तर से पूरी कर ली गई है। अतरी निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ क्रांति कुमार ने बताया कि प्रखंड के आठ पंचायत में चुनाव होना है। प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, इसके लिए प्रत्येक पंचायत के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है। नामांकन कार्य सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। प्रखंड कार्यालय में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच एवं पंच पद का नामांकन दाखिल होगा। जिला परिषद का नामांकन दाखिल अनुमंडल कार्यालय में होगा।

मोहड़ा निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ शंभू चौधरी ने बताया कि मोहड़ा प्रखंड में नौ पंचायत में चुनाव होगा। नामांकन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। नामांकन दाखिल करने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है। सुरक्षा के ²ष्टिकोण से बेरिकेङ्क्षटग किया गया है। बारिश से बचाव के लिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है। नीमचक बथानी निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कमला कुमारी ने बताया कि नीमचक बथानी प्रखंड में आठ पंचायत में चुनाव होगा। प्रत्येक पद पर नामांकन दाखिल करने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है।

चार पंचायतों में एक से अधिक ईवीएम का होगा इस्तेमाल

बेलागंज प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों के चुनावी मैदान में मुखिया पद के अधिक उम्मीदवार होने से उक्त पंचायतों में एक से अधिक ईवीएम का इस्तेमाल होगा। जिसकी प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद प्रशासन ईवीएम एवं बैलेट पेपर की व्यवस्था में जुट गयी है। उन्नीस पंचायतों वाले इस प्रखंड में जिला परिषद के तीन, मुखिया एवं सरपंच के उन्नीस, पंचायत समिति के सताइस, वार्ड सदस्य के 265 एवं पंच के 127 पदों पर चुनाव होने है। जिसमें जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्य का चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा। सरपंच एवं पंच का चुनाव बैलेट पेपर से होना है। प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर -17,अकथू कंचनपुर-19,भलुआ एक - 24 एवं भलुआ दो मे 18 मुखिया प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। वही एक ईवीएम में कुल 15 वोट डालने का बटन होता है जिसमें एक नोटा का होता है। इस परिस्थिति में एक ईवीएम में मात्र चौदह उम्मीदवारों का नाम ही इंगित हो पायेगा। शेष उम्मीदवारों के लिए एक और ईवीएम का उपयोग करना पड़ेगा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद प्रत्याशियों के संख्या के अनुसार ईवीएम मशीन एवं बैलेट पेपर की व्यवस्था की जा रही है।

chat bot
आपका साथी