Bihar Panchayat Chunav 2021: तीसरे चरण के लिए मेसकौर में 29 सितंबर से कटेगी नाजिर रसीद

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां लगभग पुरी कर ली गई है। निर्वाचन पदाधिकारी सह वीडियो दुनिया लाल यादव ने बताया कि मेसकौर प्रखंड में छठे चरण के लिए 29 सितंबर से नामांकन की तिथि तक एनआर प्रत्याशी कटवा सकता है।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:53 PM (IST)
Bihar Panchayat Chunav 2021: तीसरे चरण के लिए मेसकौर में 29 सितंबर से कटेगी नाजिर रसीद
तीसरे चरण के नामांकन के लिए कटेगी नाजिर रसीद। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

संवाद सूत्र, मेसकौर (नवादा)। प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां लगभग पुरी कर ली गई है। निर्वाचन पदाधिकारी सह वीडियो दुनिया लाल यादव ने बताया कि मेसकौर प्रखंड में छठे चरण के लिए 29 सितंबर से नामांकन की तिथि तक एनआर प्रत्याशी कटवा सकता है। नामांकन 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा। 16 अक्टूबर को स्कूटनी एवं 18 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएग। 3 नवंबर को मतदान के उपरांत 13 और 14 नवंबर को मतगणना किया जाएगा । निर्वाचन सह प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव ने मीडियाकर्मियों को बताया कि  पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए 5 सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।उन्होंने बताया कि केवल आरक्षित श्रेणी से नामांकन करवाने वाले उम्मीदवार को ही  नामांकन हेतु जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।

मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति उपयुक्त तीनों पदों के लिए सामान्य कोटि के पुरुष उम्मीदवार को एक हजार रुपये एवं रिर्जव की महिला एवं सामान्य कोटी की महिला के लिए 500 रुपये नामांकन शुल्क लगेगा। वार्ड व पंच  के समान कोटि के पुरुष के लिए 250 रुपये एवं रिर्जव और सामान कोटी की महिला के लिए 125 रुपये नामांकन शुल्क देना होगा। गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र में 81368 मतदाता प्रखंड के 10 पंचायत के लिए 10 मुखिया ,10 सरपंच, 14 पंचायत समिति, एक जिला परिषद, 137 वार्ड सदस्य एवं 137 पंच सहित प्रखंड क्षेत्र में कुल 309 पदों के लिए लिए मतदान करेंगे।जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 42008 पुरुष तथा 39455 महिला यानी कुल 81368 मतदाता 309  पदों के लिए उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला करेंगे।

प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 150 है। इसमें संवेदनशील 25, अतिसंवेदनशील 82 तथा 43 नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या 22 तथा पीसीसीपी की कुल संख्या 80 मौजूद रहेगी। 150 मतदान केंद्रोंं के  लिये 95 भवन का प्रयोग किया जाएगा। उक्त सभी बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव ने बताया।

chat bot
आपका साथी