Bihar Panchayat Chunav 2021: चुनाव से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए मोबाइल नंबर जारी, भभुआ में 1840 केंद्रों पर होगा मतदान

Bihar Panchayat Chunav 2021 पंचायत चुनाव 2021 से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए दोनों अनुमंडल में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। जिन पर आमजन चुनाव से संबंधित गड़बड़ी की सूचना दे सकेंगे।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:29 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:29 AM (IST)
Bihar Panchayat Chunav 2021: चुनाव से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए मोबाइल नंबर जारी, भभुआ में 1840 केंद्रों पर होगा मतदान
प्रथम चरण में कैमूर के कुदरा व दूसरे चरण में दुर्गावती में मतदान होगा, सांकेतिक तस्‍वीर।

भभुआ, जागरण संवादददाता। Bihar Panchayat Chunav 2021: पंचायत चुनाव 2021 से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए दोनों अनुमंडल में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। जिन पर आमजन चुनाव से संबंधित सूचना दे सकेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने पंचायत चुनाव 2020 के मद्देनजर जिले के दोनों अनुमंडल भभुआ व मोहनियां में चुनाव से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर जारी किया है। इन मोबाइल नंबरों पर आमजन चुनाव में गड़बड़ी से संबंधित कोई भी सूचना, कभी भी फोन या वाट्सएप के माध्यम से दे सकेंगे। भभुआ अनुमंडल में चुनाव संबंधी शिकायतों को पीटीसी, 262  विपुल कश्यप के मोबाइल नंबर, 7488801367 पर तथा मोहनियां अनुमंडल में पीटीसी, 218 सत्येंद्र सिंह के मोबाइल नंबर, 9835005061 पर सूचना दी जा सकती है।

1840 मतदान केंद्रों पर मतदाता करेंगे मतदान

भभुआ पंचायत आम निर्वाचन 2021 को संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत कैमूर जिले में 10 चरणों में चुनाव कराया जाएगा। इसको लेकर जिले में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रथम चरण में कुदरा व दूसरे चरण में दुर्गावती में मतदान होगा। इन प्रखंड क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्‍ह भी आवंटित कर दिया गया है। तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से प्रारंभ हो गई है। तीसरे चरण का चुनाव चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कराया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में 1840 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 1793 मूल मतदान केंद्र हैं। जबकि 47 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन्हीं मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

प्रखंडवार बनाए गए मूल मतदान केंद्रों की संख्या

कुदरा-170

दुर्गावती- 167

चैनपुर- 211

चांद-163

मोहनियां-231

नुआंव-125

भगवानपुर-107

रामपुर-112

रामगढ़- 140

अधौरा- 68

भभुआ-299

प्रखंडवार सहायक मतदान केंद्रों की संख्या

कुदरा- 04

दुर्गावती- 07

चैनपुर-2

चांद-4

मोहनियां-6

नुआंव-7

भगवानपुर-3

रामपुर-3

रामगढ़-1

अधौरा-2

भभुआ-8

जिले में प्रखंडवार बनाए गए कुल मतदान केंद्रों की संख्या

कुदरा-174

दुर्गावती-174

चैनपुर-213

चांद-167

मोहनियां-237

नुआंव-132

भगवानपुर-110

रामपुर-115

रामगढ़- 141

अधौरा-70

भभुआ- 307

chat bot
आपका साथी