Bihar Panchayat Chunav 2021: कैमूर के वोटर ध्‍यान दें, निर्धारित परिचयपत्र लाने पर ही दे सकेंगे वोट

प्रथम चरण का चुनाव कुदरा में संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण का मतदान दुर्गावती प्रखंड में होना है। ऐसे में दुर्गावती प्रखंड में 29 को मतदान तथा एक व दो अक्टूबर को मतगणना होगी। उसके बाद तीसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:17 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:17 PM (IST)
Bihar Panchayat Chunav 2021: कैमूर के वोटर ध्‍यान दें, निर्धारित परिचयपत्र लाने पर ही दे सकेंगे वोट
दूसरे चरण में दुर्गावती प्रखंड में होगा मतदान। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

संवाद सहयोगी, भभुआ। प्रथम चरण का चुनाव कुदरा में संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण का मतदान दुर्गावती प्रखंड में होना है। ऐसे में दुर्गावती प्रखंड में 29 को मतदान तथा एक व दो अक्टूबर को मतगणना होगी। उसके बाद तीसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। मतदान के दौरान आयोग की ओर से तय किए गए परिचय पत्र के आधार पर मतदाता वोट कर पाएंगे। इसी क्रम में मतदाता अपने हथियार का लाइसेंस और जमीन के कागजात दिखाकर भी मतदान कर सकते हैं। जिसके पास मतदाता पहचान पत्र या फिर अन्य प्रमाणपत्र न हो तो उनके लिए हथियार का लाइसेंस और जमीन का कागजात भी मतदान के काम आ सकता है। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए मान्यता प्राप्त दस्तावेज को दिखाकर वोटिंग किया जा सकेगा।

ये दस्तावेज दिखा कर सकेंगे वोटिंग मतदाता परिचय पत्र आधार कार्ड राज्य/केंद्र सरकार के कर्मियों को जारी पहचान पत्र फोटोयुक्त पेंशन कार्ड मनरेगा के तहत जारी जॉब कार्ड राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड बैंकों या डाकघर का फोटोयुक्त पासबुक पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस सांसद और विधायकों को जारी पहचान पत्र फोटो लगा स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र विकलांगता पहचान पत्र शस्त्र लाइसेंस पासपोर्ट शैक्षणिक संस्थाओं से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र संपत्ति दस्तावेज और जमीन का केवाला।

दुर्गावती प्रखंड में 104467 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

दुर्गावती प्रखंड के 13 पंचायत में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 104467 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दरअसल, प्रथम चरण में कुदरा का मतदान व मतगणना के समाप्ति के बाद दूसरे चरण में दुर्गावती में मतदान होना है। जिसमें से 54032 पुरुष मतदाता तथा 50433 महिला मतदाता और दो ट्रांसजेंडर  मतदाता वोट करेंगे। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में दुर्गावती प्रखंड में हो रहे पंचायती चुनाव को लेकर सारी तैयारी पुरी कर ली गई है।

दुर्गावती में कुल 104467 मतदाताओं को अपने पंचायत की सरकार चुननी है। बुधवार को दुर्गावती प्रखंड में मतदान होगा। जबकि एक व दो अक्टूबर को उसकी मतगणना की जाएगी। दुर्गावती में 13 पंचायतों के लिए कुल 167 मूल मतदान केंद्र व सात सहायक मतदान केंद्र ऐसे में कुल 174 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि दुर्गावती प्रखंड में 13 मुखिया व सरपंच, 167 ग्राम पंचायत सदस्य व पंच, 17 पंचायत समिति सदस्य तथा दो जिला परिषद सदस्य का चुनाव होना है।

chat bot
आपका साथी