Bihar: स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की कारिस्‍तानी, कोरोना संक्रमण जब चरम पर था तो कई वादे किए, हकीकत भी जान लीजिए

कोरोना संक्रमण के कारण जिले के सभी प्रखंडों में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में अब भी ताला लटके हैं। अब जबकि कोरोना संक्रमण का खतरा जिले में न के बराबर है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे बंद स्वास्थ्य केंद्रों का ताला नहीं खोल सका है।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 02:54 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 02:54 PM (IST)
Bihar: स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की कारिस्‍तानी, कोरोना संक्रमण जब चरम पर था तो कई वादे किए, हकीकत भी जान लीजिए
बिहार स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आदेश साबित हुआ बेमानी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। कोरोना संक्रमण के कारण जिले के सभी प्रखंडों में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में अब भी ताला लटके हैं। अब जबकि कोरोना संक्रमण का खतरा जिले में न के  बराबर है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे बंद स्वास्थ्य केंद्रों का ताला नहीं खोल सका है। बंद स्वास्थ्य केंद्रों को खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने 18 मई को सभी सिविल सर्जन को पत्र भेज निर्देश दिया था कि कोविड मरीजों की जांच, चिकित्सीय प्रबंधन हेतु अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील किया जाए। आज 16 जून बीत गया। लेकिन अब तक अपर मुख्य सचिव के आदेश को अमल में नहीं लाया गया। अब सवाल यह उठता है कि जब अपर मुख्य सचिव के निर्देश का पालन जिले में नहीं होता है तो फिर अधिकारी किसके निर्देश का पालन करेंगे।

बरसात शुरू, इलाज के लिए ग्रामीण होते परेशान

ग्रामीणों ने बताया कि अब बरसात शुरू हो गया है। इस समय ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य केंद्रों के बंद होने से इलाज के लिए मरीजों को काफी परेशानी होती  है। हकीकत यह है कि एक सूई लेने के लिए मरीजों को ग्रामीण चिकित्सकों के घर दौडऩा पड़ रहा है। प्रसव के लिए महिलाओं को जो परेशानी हो रही है। देव के एरकी गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बंद पड़ा है। इस स्वास्थ्य केंद्र में कई दिनों से चिकित्सक एवं एएनएम नहीं जा रहे हैं। यही हाल केताकी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के अलावा प्रखंड के अन्य उपस्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का है। जानकारी के अनुसार देव ही नहीं अन्य प्रखंडों के उप स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस बंद पड़े हैं।

क्या कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

देव के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मो. समीद के अनुसार कोरोना के टीकाकरण में एएनएम के लगे होने के कारण प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बंद हैं। इन केंद्रों पर तैनात एएनएम को पहले कोविड केयर सेंटर पर ड्यूटी लगाई गई थी। अब वहां से छुट्टी मिली तो टीकाकरण में लगा दिए गए हैं।

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

देव के उप प्रमुख मनीष पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्रामीण इलाके के स्वास्थ्य केंद्रों को बंद कर देने से ग्रामीणों को इलाज कराने में काफी परेशानी हो रही है। सूई लेने से लेकर प्रसव के लिए महिलाओं को काफी कष्ट उठाना पड़ रहा है।

कहते हैं सीएस

सीएस डॉ. अकरम अली ने बताया कि अब कोई भी स्वास्थ्य केंद्र बंद नहीं रखना है। प्रधान सचिव का पत्र के आलोक में बंद किए गए स्वास्थ्य केंद्रों को खोलने का निर्देश सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है। अब क्यों बंद हैं इसकी जानकारी ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी