Bihar Crime: बाप की करतूत से चार बच्‍चों से छूट गया मां का आंचल, पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या

गन्नी पिपरा में पति ने रविवार को अपनी 35 साल की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। लोगों को भ्रमित करने के लिए गांव में हल्‍ला उड़ा दिया कि पत्‍नी ने खुदकुशी कर ली है। लेकिन उसकी इस चालाकी की पोल दस वर्षीय बेटे ने खाल दी।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 01:53 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 01:53 PM (IST)
Bihar Crime: बाप की करतूत से चार बच्‍चों से छूट गया मां का आंचल, पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या
घर के बाहर मौजूद शंभू और बबिता के बच्‍चे व स्‍वजन। जागरण।

संवाद सूत्र, फतेहपुर (गया)। गया जिले के गन्नी पिपरा में पति ने रविवार को अपनी 35 साल की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं, हत्या के बाद उसने लोगों को भ्रमित करने के लिए गांव में हल्‍ला उड़ा दिया कि पत्‍नी ने खुदकुशी कर ली है। लेकिन, उसकी इस चालाकी की पोल दस वर्षीय बेटे ने खाल दी। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्‍जे में ले लिया। थाना पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि गन्नी पिपरा निवासी बबिता देवी अपने चार बच्चों के भरण पोषण के लिए गांव-गांव घूमकर दातुन बेचने की काम करती थी। वहीं उसका पति शंभु गेट ग्रील पेंट करने का काम करता है।

दोनों की कमाई की पैसे शंभू शराब में उड़ा देता था। इसी बात को लेकर पति-पत्‍नी के बीच अक्सर विवाद होता था। रविवार की शाम को भी दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान शंभू ने लतर से बनी रस्‍सी से बबिता की गला घोंटकर हत्‍या कर दी। साथ ही शव को घर के चौंकी पर रख दिया। शंभू को हत्या करते उसके बच्चों ने देख लिया था। शंभू मांझी ने बताया कि उसकी पत्नी अक्सर झगड़ा करती थी। हर बार जान देने की बात कहती थी। रविवार को भी पत्‍नी ने कमरे का दरवाजा बंद कर खुदकुशी कर ली।

चौंकी और सीलिंग के बीच का फासला कम था, इसलिए लोगों को आत्‍महत्‍या की बात पच नहीं रही थी। शंभू मांझी का मकान कच्ची मिट्टी का बना है। जिस रूम में पत्नी के द्वारा आत्महत्या करने की बात कही जा रही है, उसके छत की उंचाई करीब छह फीट है। कमरा काफी छोटा है। उसके अंदर एक ही चौंकी है। पुलिस जब सूचना पर पहुंची तो शव चौंकी पर पड़ा मिला। साथ ही कमरा में कहीं भी फंदा लगाने का निशान नहीं था। इसके कारण पति की चालाकी धरी की धरी रह गई।

क्या कहते हैं बबिता के स्वजन

घटना की जानकारी मिलने पर बबिता के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मतासो गांव स्थित मायके से उसकी मां पहुंची। उसने बताया कि उसकी बेटी के साथ शंभू मांझी अक्सर मारपीट करता था। आत्महत्या करने की सूचना सोमवार की सुबह उसके द्वारा ही हमलोगों को दी गई।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज राम ने बताया कि शव देखने के बाद प्रथमदृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। वहीं शंभू मांझी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।

chat bot
आपका साथी