Bihar Election 2020: टिकारी विधानसभा में आदर्श मतदान केंद्र सज धज कर तैयार सेल्फी स्टैंड सहित कई सुविधाएं

Bihar Assembly Election 2020 टिकारी विधानसभा क्षेत्र राजकीय नगरपालिका मध्य विद्यालय में आदर्श मतदान केंद्र की मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई। यहां प्रवेश द्वार के पास ही स्वास्थ्य परीक्षण के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्‍यवस्‍था की गई है। मतदाताओं के लिए सेल्‍फी प्‍वाइंट भी बना है।

By Bihar News NetworkEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:49 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:49 PM (IST)
Bihar Election 2020: टिकारी विधानसभा में आदर्श मतदान केंद्र सज धज कर तैयार सेल्फी स्टैंड सहित कई सुविधाएं
सज-धज कर तैयार टिकारी का मॉडल मतदान केंद्र।

गया ( टिकारी)। शहर स्थित राजकीय नगरपालिका मध्य विद्यालय, टिकारी में आदर्श मतदान केंद्र की मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई है। देखने में यह किसी बड़े कार्यक्रम स्‍थल की तरह लगता है। यहां प्रवेश द्वार के पास ही स्वास्थ्य परीक्षण के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्‍यवस्‍था की गई है। हैंड सेनीटाइजर तथा ग्लब्स भी रखे गए हैं।यहां मतदान के तरीके भी बताए गए।

मतदान करें और सेल्‍फी प्‍वाइंट पर लें फोटो

मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर ही सेल्फी स्टैंड भी लगाया गया है। इसमें मतदान के बाद मतदाता सेल्‍फी ले सकते हैं। यहां बताया गया कि मतदाता पहले सहायता केंद्र एवं पीठासीन पदाधिकारी के टेबुल पर जाएंगे। इसके बाद मतदान पदाधिकारियों एवं मतदान अभिकर्ताओं के टेबुल पर मतदान प्रक्रिया पूरा करेंगे। इसके अलावा मतदाताओं के विश्राम के लिए प्रतीक्षा कक्ष तथा छोटे बच्चों के लिए मनोरंजन कक्ष की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही दूध पिलाने वाली माताओं के लिए शिशु दुग्धपान कक्ष का भी निर्माण किया गया है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था है। मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर ही कोविड-19 प्रबंधन हेतु जानकारी प्रदर्शित की गई है।  मतदान केंद्र पर शीतल पेय जल एवं शौचालय की भी समुचित व्यवस्था की गई है।

मॉडल मतदान केंद्र के बेहतर संचालन के लिए मध्य विद्यालय खैरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉक्टर सत्येंद्र सिंह चंद्र को वरीय नोडल पदाधिकारी तथा राज इंटर उच्च विद्यालय के शिक्षक चंदन कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिए अन्य शिक्षकों को भी इस मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त किया गया है। स्‍थानीय लोगों का कहना था कि इस तरह की व्‍यवस्‍था से वे भी अपना मत डालने के लिए प्रेरित हुए हैं। तय तिथि को हर हाल में अपना वोट डालेंगे।उसके बाद ही कोई दूसरा काम करेंगे।इधर अधिकारियों  का कहना  था कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। मजबूत लोकतंत्र के लिए उनका वोट करना बहुत जरूरी है।

chat bot
आपका साथी