नाबालिगों को हथकड़ी मामले में आयोग ने मांगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, गया : राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के रजिस्ट्रार जगन्नाथ पति ने जिलाधिकारी अभिष्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 03:04 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 03:04 AM (IST)
नाबालिगों को हथकड़ी मामले 
में आयोग ने मांगी रिपोर्ट
नाबालिगों को हथकड़ी मामले में आयोग ने मांगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, गया : राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के रजिस्ट्रार जगन्नाथ पति ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को पत्र भेजकर नाबालिग को हथकड़ी लगाए जाने के मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी है।

भारत बंद के दौरान 6 सितंबर को पुलिस ने बेलागंज में नाबालिगों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें हथकड़ी लगाई गई और हाजत में बंद रखा गया। आयोग ने इस पर संज्ञान लिया है। भास्कर कुमार अग्रवाल ने 10 सितंबर को इसकी शिकायत की थी। रजिस्ट्रार ने डीएम को निर्देशित किया है कि बेलागंज में बच्चों को हथकड़ी लगाने के मामले की जांच कराएं। जांच रिपोर्ट को साक्ष्य के साथ 15 दिनों के अंदर आयोग को भेजें। अगर इस मामले में किसी और ने भी संज्ञान लिया है तो उसकी भी जानकारी उपलब्ध कराएं।

chat bot
आपका साथी