औरंगाबाद: एक-एक कर चाेरों ने तोड़ डाले आठ ताले, 3.50 लाख के जेवरात लेकर हुए चंपत

शहर के श्रीकृष्णनगर में चोरों ने आतंक मचा रखा है। जो लोग घर से बाहर जाते हैं चोर उनके घर का ताला तोड़ सामान चुरा लेते हैं। शनिवार की रात चोरों ने प्रमोद कुमार के घर का आठ ताला तोड़कर जेवरात चुरा ली। लोगों में दहशत।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:57 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 03:51 PM (IST)
औरंगाबाद: एक-एक कर चाेरों ने तोड़ डाले आठ ताले,  3.50 लाख के जेवरात लेकर हुए चंपत
आठ ताला तोड़कर जेवरात ले उड़े चोर, सांकेतिक तस्‍वीर ।

औरंगाबाद, जागरण संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णनगर में चोरों ने आतंक मचा रखा है। जो लोग घर छोड़ अपने गांव या कहीं बाहर जाते हैं, चोर उनके घर का ताला तोड़ सामान चुरा लेते हैं। शनिवार की रात चोर वार्ड नंबर-08 के माध्यमिक शिक्षक संघ वाली गली स्थित प्रमोद कुमार के घर का आठ ताला तोड़ जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और पहले किरायेदार अजीत सिंह के आवास से जेवरात चोरी की। अजीत के घर चोरों ने करीब दो लाख रुपये का जेवरात चुराया है। उसके बाद मकान मालिक के घर हाथ साफ किया। प्रमोद ने बताया कि दोनों घरों से चोरों ने करीब 3.50 लाख रुपये का जेवरात चुराया है।

ऐसे तोड़ा आठ ताला

प्रमोद ने बताया कि चोरी गए जेवरात में सोने की चेन, कनबाली, मंगलसूत्र, अंगूठी एवं अन्य सामान है। चोरी की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस को प्रमोद ने बताया कि चोरों ने घर का आठ ताला तोड़कर चोरी की है। चोरों ने मुख्य दरवाजा के अलावा, दो दरवाजा, आलमीरा, ट्रंक (बड़ा बक्शा) एवं छोटे बक्‍सा का ताला तोड़कर जेवरात चुराए हैं। जेवरात के अलावा चोरों ने कोई अन्य सामान नहीं चुराया है। बताया जाता है कि कोरोना काल में दोनों घर चले गए थे। घर में कोई नहीं था जिस कारण चोरों ने आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया।

सघन आबादी वाले इलाके में चोरी

हद यह कि प्रमोद का घर मोहल्ला के बीच में है। वहां घनी आबादी है। बावजूद चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने आराम से आठ ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया परंतु किसी पड़ोसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह में लोगों ने घर का गेट खुला पाया तो मकान मालिक को फोन से सूचना दिया। शहर के नागरिक पुलिस गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं।

प्रभारी थानाध्यक्ष धंनजय कुमार शर्मा ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की पहचान की जा रही है। बता दें कि कुछ ही दिन पहले चोरों ने ब्रह्मर्षि चौक के पास स्थित शिक्षक रामविलास शर्मा के घर से करीब छह लाख के जेवरात एवं अन्य सामान चुरा लिए थे। वे भी घर में ताला बंद कर शादी समारोह में गया गए थे। इसके पहले कई घरों में चोरी की ऐसी घटना हुई है।

chat bot
आपका साथी