कार्ड बदलकर एटीएम से रुपये उड़ाने वाला पकड़ाया

गया। गया जंक्शन के मुख्य द्वार पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 25 दिसंबर 2018 को एटीएम का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 01:39 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 01:39 AM (IST)
कार्ड बदलकर एटीएम से रुपये उड़ाने वाला पकड़ाया
कार्ड बदलकर एटीएम से रुपये उड़ाने वाला पकड़ाया

गया। गया जंक्शन के मुख्य द्वार पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 25 दिसंबर 2018 को एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकालने वाले एक शातिर को पुलिस ने दबोच लिया। वह फरार था।

उस दिन जीआरपी व आरपीएफ ने एक शातिर को गिरफ्तार किया था, पर दूसरा फरार हो गया। रेल थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बताया कि इस मामले में लगातार एटीएम गिरोह के नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। लेकिन जब भी रेल पुलिस की टीम गिरफ्तारी के लिए खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गाव गई तो आरोपित फरार हो जाते थे। शनिवार को गुप्त सूचना पर सुबह में ही छापेमारी की गई, जहां से रवि मालाकार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी