असम पुलिस पहुंची बोधगया सेंटर का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, बोधगया : असम पुलिस के एएसपी इन्द्रनील बरूआ के नेतृत्व में एक दल शनिवार को बा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 02:56 AM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 02:56 AM (IST)
असम पुलिस पहुंची बोधगया
सेंटर का किया निरीक्षण
असम पुलिस पहुंची बोधगया सेंटर का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, बोधगया : असम पुलिस के एएसपी इन्द्रनील बरूआ के नेतृत्व में एक दल शनिवार को बोधगया पहुंचा। एएसपी बरूआ बोधगया एएसपी रमन चौधरी के साथ प्रसन्ना ज्योति बुद्धिस्ट नवीस स्कूल सह मेडिटेशन सेंटर गए। वहां रह रहे 17 बच्चों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। उसके बाद गया जाकर 15 बच्चों और उनके परिजनों से मिले। एएसपी बरूआ ने बच्चों के परिजनों से यह जानने का प्रयास किया कि बच्चों के किसके माध्यम से यहां भेजा गया था या फिर कौन लेकर आया था। मामला कहीं बाल व्यापार को तो नहीं था।

वहीं, बोधगया एएसपी चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को सेंटर के आय-व्यय से संबंधित खातों की टोह ली गई। पहले दिन सेंटर का एक बैंक खाता यूको बैंक में होने का कागजात मिला। चौधरी ने कहा कि सोमवार को सेंटर के यूको बैंक के खाते को खंगाला जाएगा। इससे सेंटर को कहां से और किसके द्वारा फंडिंग किया जाता था, का खुलासा होगा।

chat bot
आपका साथी