अंजना हत्याकांड की जांच की कमान एएसपी को

गया । अंजना हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआइटी की कमान एएसपी को सौंप दी गई है। पहले इ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 02:18 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 02:18 AM (IST)
अंजना हत्याकांड की जांच की कमान एएसपी को
अंजना हत्याकांड की जांच की कमान एएसपी को

गया । अंजना हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआइटी की कमान एएसपी को सौंप दी गई है। पहले इसकी कमान वजीरगंज कैंप एसडीपीओ के पास थी।

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि एसआइटी का गठन पहले ही किया गया था, लेकिन अनुसंधान की गति धीमी थी। इस कारण एएसपी को सौंपी गई है। एसडीपीओ वजीरगंज कैंप जांच में सहयोग करेंगे, लेकिन वे नीतिगत निर्णय नहीं लेंगे। इसकी जिम्मेवारी एएसपी को दी गई। इस मामले की एसएसपी प्रतिदिन स्वयं निगरानी कर रहे हैं और प्रगति का जायजा ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अंजना के पिता तुराज प्रसाद एवं उनके मित्र लीला पटवा को पुलिस गुरुवार को रिमांड पर लेगी। कोर्ट ने अनुमति दे दी थी, पर पुलिस बुधवार को उन्हें रिमांड पर नहीं ले सकी। इन दोनों से तीन दिनों तक गहनता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस को पूछताछ में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। सोमवार को एफएसएल की टीम ने भी लीला पटवा व तुराज के घर और घटनास्थल से नमूने संग्रह किए थे। कोर्ट ने उसे जांच के लिए पटना भेजने का आदेश दिया था।

chat bot
आपका साथी