1981 में मिली थी स्‍वीकृति, चार दशकों बाद अब अ‍स्तित्‍व में आया रोहतास का डेहरी मुफस्सिल थाना

चार दशकों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार डेहरी मुफस्सिल थाना अब अस्तित्‍व में आया है। एसपी आशीष भारती की पहल पर त्‍वरित गति से इसपर काम हुआ। इसमें थानेदार समेत 29 पद स्‍वीकृत किए गए हैं। तत्‍काल चौदह की पोस्टिंग की गई है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 05:20 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 05:20 PM (IST)
1981 में मिली थी स्‍वीकृति, चार दशकों बाद अब अ‍स्तित्‍व में आया रोहतास का डेहरी मुफस्सिल थाना
थाने का उद्घाटन करते एसपी आशीष भारती। जागरण

संवाद सहयोगी, डेहरी आॅन सोन (रोहतास)। चार दशक से लंबित पड़े डेहरी मुफ्फसिल थाना आखिरकार खुल ही गया। एसपी आशीष भारती की पहल पर यह थाना खुल सका है। पहलेजा गांव के पास सोमवार को एसपी  ने इसका शुभारंभ किया। इस में 29 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। तत्‍काल अधिकारी समेत 14 की तैनाती की गई है।

1981 में मिली थी डेहरी मुफस्सिल थाने की स्‍वीकृति 

एसपी ने बताया कि करीब चार दशक पूर्व 1981 में डेहरी मुफ्फसिल थाना की स्वीकृति मिली थी लेकिन किसी कारणवश थाना नहीं खुल सका। जब उन्होंने योगदान किया तो इस संचिका पर नजर पड़ी। तब उन्होंने पहलेजा में बिहार सरकार की खाली भूमि का जायजा लिया। इसके बाद थाने के लिए दो एकड़ जमीन का प्रस्‍ताव जिला प्रशासन को भेजा गया। भूमि पर अनुमति मिलने के बाद यहां खाली पड़े भवन में तत्काल थाना का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि इस थाना के खुलने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमित जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। साथ ही अपराध नियंत्रण, पूर्ण शराबबंदी लागू करने, विधि-व्यवस्था संधारण करने व अवैध खनन व परिवहन पर कारवाई करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि जनमानस को सुरक्षा देने में सहूलियत होगी  साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग से  क्षेत्र के लोगों को मुख्यधारा में जुड़ने में सहयोग मिलेगा।

ये राजस्‍व गांव आएंगे दायरे में

एसपी ने बताया कि इस थाना के तहत 20 राजस्व गांव मनौरा, सखरा, राहुल सूअरा, चकिया, खैरहा, जमुहार, तेंदुआ दुसाधी, रुद्रपुरा, महादेवा, देवरिया, शिवपुर, पतपुरा, भड़कुड़िया, दुर्गापुर, घोघाडेहरी, गोडैला, ओझवलिया व भटौली गांव आएंगे। थाना का क्षेत्रफल 10478 एकड़ में  है ।

थानाध्‍यक्ष समेत 29 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

एसपी ने बताया कि इस थाना के लिए थानाध्यक्ष समेत 29 पुलिसकर्मियों के पद स्वीकृत किए गए हैं। इसमें तीन एसआइ, छह एएसआइ व 20 सिपाही के पद स्वीकृत किए गए हैं। तत्‍काल थानाध्‍यक्ष एसआइ राजीव कुमार बनाए गए हैं। डेहरी नगर थाना के एसआइ कुसुम केसरी, एएसआइ अरुण पासवान, मृत्युंजय कुमार समेत पुलिस लाइन से 10 सिपाही को यहां पदस्थापित किया गया है।मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी बूंदी मांझी, सार्जेंट मेजर रमाकांत प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, बीडीओ अरुण कुमार, बिजली के कार्यपालक अभियंता सोम नाथ पासवान, सहायक अभियंता दीपक कुमार समेत कई गांव के सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी