पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने की अब जल्‍द मिलेगी स्वीकृति, भभुआ में 40600 लाभुक योग्य पाए गए

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस एप में चिह्नित सभी योग्य लाभुकों को जल्द ही आवास सुविधा मिलेगी। इसकी तैयारी विभागीय स्तर पर शुरू कर दी गई है। कैमूर जिले में 52450 प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किए। 40600 योग्य लाभुक पाए गए हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 09:19 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:19 AM (IST)
पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने की अब जल्‍द मिलेगी स्वीकृति, भभुआ में 40600 लाभुक योग्य पाए गए
योग्य लाभुकों को जल्द ही आवास सुविधा मिलेगी, सांकेतिक तस्‍वीर।

भभुआ, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस एप में चिह्नित सभी योग्य लाभुकों को जल्द ही आवास सुविधा मिलेगी। इसकी तैयारी विभागीय स्तर पर शुरू कर दी गई है। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव राजेश परिमल ने वीसी के माध्यम से जिले के सभी एमआइएस पदाधिकारी के अलावा प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों में बीडीओ व आवास पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। कैमूर जिले में आवास एप की सूची में शामिल योग्य लाभुकों को आवास उपलब्ध कराने में उप विकास आयुक्त लगातार मानिटरिंग कर अति शीघ्र प्रक्रिया को पूर्ण कराने में लगे हैं।

इस संबंध में एमआइएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि कैमूर जिले में 52,450 प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवास प्लस सूची में लोगों के नाम जुड़े थे। सूची में जुड़े लोगों के नामों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें 11854 अयोग्य लोग पाए गए। जिनका नाम सूची से हटा दिया गया है। अब सूची में 40,600 योग्य लाभुक पाए गए हैं। जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर प्रखंड पर ग्रामीण आवास सहायक सुपरवाइजर बीडीओ के नेतृत्व में भौतिक सत्यापन किया जाएगा। नामित प्राथमिकता की सूची जिला स्तर पर अपीलीय समिति द्वारा सत्यापित की जाएगी। अपीलीय समिति के सत्यापन के बाद अंतिम रूप से सूची तैयार की जाएगी। जिसे आवास सॉफ्ट पर अपलोड किया जाएगा। अपलोड सूची के अनुसार लाभुक का पंजीकरण करते हुए आवास की स्वीकृति दी जाएगी। इसकी प्रक्रिया को लेकर सूची सभी प्रखंड पंचायत स्तरीय आवास कर्मियों को दी गई है। एमआइएस पदाधिकारी ने कहा कि अब वित्तीय वर्ष 2021-22 के सभी चयनित लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अति शीघ्र मिलेगा।

आवास सूची में शामिल प्रखंड वार लाभुकों की संख्या-

अधौरा- 1876

भभुआ- 7995

भगवानपुर-3837

चैनपुर-7598

चांद-5598

दुर्गावती- 4056

कुदरा-5135

मोहनियां- 5347

नुआंव- 1714

रामगढ़- 3156

रामपुर- 6138

भौतिक सत्यापन में अयोग्य पाए गए प्रखंडवार लाभुकों की संख्या,

अधौरा-411

भभुआ-1797

भगवानपुर-1060

चैनपुर- 1389

चांद- 622

दुर्गावती- 438

कुदरा- 998

मोहनियां-852

नुआंव-324

रामगढ़-1156

रामपुर-2807

भौतिक सत्यापन के बाद योग्य लाभुकों की प्रखंड वार्ड संख्या इस प्रकार

अधौरा-1465

भभुआ-6198

भगवानपुर-2778

चैनपुर-6209

चांद-4976

दुर्गावती- 3618

कुदरा-4138

मोहनियां-4495

नुआंव-1390

रामगढ़-2002

रामपुर-3331

chat bot
आपका साथी