गया में 10 सूत्री मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने दिया धरना, बताई अपनी समस्या

गया में ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरण में लाभुक एवं सेविकाओं के साथ उत्पन्न हो रही समस्या को लेकर गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड मुख्यालय पर आंगनबाड़ी सेविका संघ द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। -

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 04:57 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 04:57 PM (IST)
गया में 10 सूत्री मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने दिया धरना, बताई अपनी समस्या
टनकुप्पा प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करतीं आंगनबाड़ी सेविकाएं।

संवाद सूत्र, टनकुप्पा: ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरण में लाभुक एवं सेविकाओं के साथ उत्पन्न हो रही समस्या को लेकर गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड मुख्यालय पर आंगनबाड़ी सेविका संघ द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन संघ की अध्यक्ष उर्मिला देवी ने किया। उर्मिला देवी ने बताया कि सरकार द्वारा स्मार्ट मोबाइल के माध्यम से टीएचआर लाभुक के बीच वितरण करना लागू किया गया है। लाभुक के मोबाइल पर मिलने वाले ओटीपी के आधार पर टीएचआर देना है, लेकिन इस टेक्निक में बहुत सारे व्यवधान आ रहा है। कई लाभुक का ऑनलाइन सत्यापन नहीं हो पाया है।

इस कारण लाभुक को ओटीपी प्रणाली से टीएचआर का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लाभार्थी का सत्यापन का यूजर आइडी एवं पासवर्ड से लॉगिंग करने पर सत्यापन फैल बताता है। कई आंगनबाड़ी केंद्र पर विभाग द्वारा आवंटित स्मार्ट मोबाइल खराब हो गया है। जिसे ठीक कराने के लिए विभाग को सेविका द्वारा पत्र लिखा गया है। परंतु मोबाइल को ठीक नहीं कराई गई है। मोबाइल में लगाई गई सीम कार्ड एवं मंथली मोबाइल रिचार्ज की राशी विभाग द्वारा नहीं दी गई। धरना पर बैठी सेविका संघ को समाजसेविका स्वेता सिंह यादव एवं सूमो यादव द्वारा समर्थन करते हुए धरना स्थल पर बैठकर उक्त मांगे पूर्ण करने की मांग की। धरना पर बैठी आंगनबाड़ी सेविका धरना समाप्ति के पश्चात टीएचआर का वितरण पंजी संधारण के तहत की जाने की मांग सहित लंबित सभी मांगो को पुरा करने की मांग पत्र सीडीपीओ इस्मत को सौंपा गया। कार्यक्रम में सोना देवी, सोनी कुमारी, सुशीला कुमारी, आशा कुमारी, सबिता कुमारी, पुष्पा कुमारी, अमृता सिंह, गायत्री देवी, रिजालती देवी सहित प्रखंड की अन्य सेविका उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी