अनुदानित बीज लेने को मात्र दो दिन शेष, किसान शीघ्र करें आवेदन

संसू वारिसलीगंज सरकार द्वारा किसानों को दिया जाने वाला अनुदानित दर की रबी बीज वितरण की तिथि दो दिन ही शेष है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 04:51 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 04:51 PM (IST)
अनुदानित बीज लेने को मात्र दो दिन शेष, किसान शीघ्र करें आवेदन
अनुदानित बीज लेने को मात्र दो दिन शेष, किसान शीघ्र करें आवेदन

संसू, वारिसलीगंज : सरकार द्वारा किसानों को दिया जाने वाला अनुदानित दर की रबी बीज वितरण की तिथि अब शीघ्र समाप्त होने वाली है। इसलिए इच्छुक किसान 30 नवंबर तक बीज प्राप्त करने के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय से संपर्क करें। इस आशय की जानकारी देते हुए शानिवार को कृषि समन्वयक पंकज कुमार सिन्हा व केशव कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि मात्र दो दिनों के भीतर ही अनुदानित बीज वितरण होनी है। बता दें कि गत वर्ष पूर्ण अनुदानित प्रत्यक्षण बीज लेने वाले किसानों के खाते में अनुदान की राशि विभाग द्वारा अब तक नही भेजा गया है। ऐसे में किसानों में अनुदानित बीज लेने के प्रति उत्साह की कमी देखी जा रही है। बीज वितरण के संबंध में बताया गया कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत क्षेत्र के प्रत्येक राजस्व ग्राम के दो दो प्रगतिशील किसानों को 90 फीसदी अनुदान पर गेहूं, मसूर और चना का बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके तहत गेंहू 20 केजी, मसूर 04 केजी तथा चना 08 केजी के पैक में बीज उपलब्ध करवाई गई है। जबकि अनुदानित दर की बीज को इसबार अनुदान की राशि काटकर किसानों को 40 केजी के गेंहू बीज का पॉकेट 720 रुपये के नकद भुगतान पर दिया जा रहा है। जबकि प्रत्यक्षण बीज के रूप में 32 केजी के चना का पॉकेट 3280 रुपये नकद भुगतान पर दिया जा रहा है। बताया गया कि प्रत्यक्षण बीज पूर्णत: अनुदानित है। यह राशि बाद में विभाग संबंधित किसानों के बैंक खाते में वापस देती है। लेकिन अनुदान की राशि वापसी के समय सीमा की कोई निर्धारित अवधि नहीं होने से किसान पूर्ण अनुदानित बीज भी लेने से कतरा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी