जांबाज जेंटलमैन कैडेटों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, तस्‍वीरों में देखिए गया ओटीए का रोमांच

12 जून को गया ओटीए में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया जाएगा। इसमें देश को 20 नए सैन्य अधिकारी मिलेंगे। कोरोना काल में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में रखा गया था गाइड लाइन का पूरा ख्याल। कैडेटों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनाामे।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 06:36 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 06:36 AM (IST)
जांबाज जेंटलमैन कैडेटों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, तस्‍वीरों में देखिए गया ओटीए का रोमांच
रिंग ऑफ फायर से निकलते जांबाज कैडेट। जागरण

बोधगया (गया), जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण के बीच ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में 12 जून को आयोजित पासिंग आउट परेड के पहले बुधवार की शाम जेंटलमैन कैडेटों ने रोमांचक मल्टी एक्टिविटी डिस्पले का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशिक्षु कैडेट्स सहित सेना के अधिकारियों के हैरतअंगेज कारनामे की प्रस्तुति ने उपस्थित सैन्य अधिकारी व अन्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले (Multi Activity Display) के दौरान सैन्य अधिकारियों व कैडेट्स ने जमीन से लेकर आसमान तक भारतीय सेना (Indian Army)के शौर्य का प्रदर्शन किया। इसमें जेंटलमैन कैडेट्स के सैन्य प्रशिक्षण एवं घुड़सवारी कर प्रेरक साहसिक कारनामों और माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट द्वारा फ्लाई पास्ट, बैंड डिस्प्ले, खुखरी डांस का शानदार नजारा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह निरीक्षण अधिकारी गया ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी थे। मुख्य अतिथि का स्वागत मेजर जनरल एचएस सोही डिप्टी कमांडेंट ओटीए ने किया। इस अवसर पर बड़ी तादाद में जेंटलमैन कैडेट्स, सैन्य अधिकारी मौजूद थे।

(घोड़े पर करतब दिखाते जांबाज कैडेट। )

मानसिक तौर पर मजबूत और साहसी सैन्य अधिकारी देना है लक्ष्य

ओटीए गया की स्थापना मानसिक तौर पर मजबूत और साहसी सैन्य अधिकारी देने के उद्देश्य से हुई है। इसी को लक्ष्य में रहकर विविध कड़े प्रशिक्षणों के साथ कैडेट को हर परिस्थितियों से निपटने को दक्ष बनाया जाता है। मल्टी एक्टिविटी डिस्पले में जेंटलमैन कैडेट्स की विविध दक्षता की प्रस्तुति दी गई, जो वे अपने प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्राप्त करते हैं।

(संतुलन का दिखा शानदार नजारा।)

रोंगटे खड़ा करने वाली थी प्रस्तुतियां

मल्टी एक्टिवटी डिस्प्ले के दौरान सैन्य अधिकारियों व कैडेट्स द्वारा रोंगटे खड़ा करने और स्तब्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां दी गई। इसमें जेंटलमैन कैडेट्स द्वारा शो जंपिंग, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट के द्वारा फ्लाई पास्ट, जिम्नास्टिक, शारीरिक प्रशिक्षण प्रदर्शन, मलखंभ, गटका, और बैंड डिस्प्ले का प्रदर्शन किया गया, जो खुद में आश्चर्यजनक था।शानदार आतिशबाजी के साथ संपन्न हुआ।

पासिंग आउट परेड और पिपिंग सेरेमनी के बाद देश को मिलेंगे 20 नव सैन्य अधिकारी

12 जून को गया ओटीए में 19 वें पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया है। इस दिन पासिंग आउट परेड के साथ ही ओटीए एक बार फिर देश को 20 नव सैन्य अधिकारी मिलेंगे।

(युद्ध कौशल दिखाते जांबाज अधिकारी।)

2011 में गया ओटीए की हुई स्थापना

ओटीए, गया देश में स्थित प्री कमीशनिंग सैन्य अकादमियों में तीसरी ईकाई है, जिसकी स्थापना 18 जुलाई 2011 को हुई। इस अकादमी की शुरुआत पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने 14 नवंबर 2011 को की थी। अकादमी के प्रतीक चिह्न की पृष्ठभूमि में दो रंग हैं, जिसमें आधे ऊपर ग्रे रंग और आधे नीचे रक्तिम लाल रंग के ऊपर धर्म चक्र पर आपस में क्रॉस पर जुड़ी दो तलवारें हैं। अकादमी का आदर्श वाक्य देवनागरी में शौर्य, ज्ञान, संकल्प है। अकादमी के सभी अधिकारी और जेंटलमैन कैडेट्स जो भविष्य के सैन्य अगुआ हैं, वो इस आदर्श वाक्य को जीते हैं। कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने वाले ग्रुप लीडर को कमांडेंट ने पुरस्कृत किया।

chat bot
आपका साथी