घर-घर पहुंचकर डॉक्टरों की टीम बता रही टीके के फायदे

गया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण पर जोर है। हर समाज हर वर्ग के लोगों से जागरूक होकर टीका लगवाने की अपील की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 12:02 AM (IST)
घर-घर पहुंचकर डॉक्टरों की टीम बता रही टीके के फायदे
घर-घर पहुंचकर डॉक्टरों की टीम बता रही टीके के फायदे

गया : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण पर जोर है। हर समाज, हर वर्ग के लोगों से जागरूक होकर टीका लगवाने की अपील की जा रही है। शनिवार को एसीएमओ डॉ.विद्याभूषण, डीपीओ डॉ. एमई हक, डब्ल्यूएचओ के टीम लीडर डॉ. राजीव कुमार, डब्ल्यूएचओ के फोकल पर्सन अशोक सिंह ने शहर के वार्ड नंबर 31 खेल परिसर इलाके में जाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। डॉक्टरों की टीम लोगों के घर-घर पहुंचकर टीका लगवाने क फायदों के बारे में जानकारी देती दिखी। डॉक्टरों की टीम के साथ आंगनबाड़ी सेविका और वार्ड पार्षद साथ-साथ में थे। टीम लीडर राजीव कुमार ने कहा कि लोगों में टीका लगवाने को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं। पढ़े-लिखे युवा भी तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि सही तरीके से समझाने पर वे टीका लगवाने के लिए तैयार हो जा रहे हैं। -------------

डायबिटीज, थॉयराइड, बीपी के मरीज भी नि:संकोच लगवाएं टीका, डरने की जरूरत नहीं -कई लोग अपनी बीमारियों मसलन सुगर, हर्ट, थॉयराइड, ब्लडप्रेशर आदि का जिक्र कर टीका लेने से बचना चाहते हैं। लेकिन जब उन्हें यह बताया गया कि इन सब बीमारियों के होते हुए भी टीका लिया जा सकता है। तो फिर लोग तैयार हो जा रहे हैं। डॉ. राजीव ने लोगों से कहा कि अब तक की कोरोना की लड़ाई में वैक्सीन ही मजबूत हथियार है। लिहाजा टीका लगवाना बहुत जरूरी है। सभी उम्र के लोग टीका जरूर लगवाएं। युवाओं में इस बात को लेकर भ्रम है कि वह तो जवान हैं। उन्हें बीमारी नहीं होगा। इसके जवाब में डॉ. राजीव ने कहा कि भले ही युवाओं में इसके लक्षण नहीं दिखें और यदि वे संक्रमित हैं तो अपने घर के बच्चों, बुजुर्ग या बीमार लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। ----------

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है वैक्सीन, अभी दो तरह के वैक्सीन दोनों ही हैं अच्छे: डॉ. हक डॉ. एमई हक ने लोगों से कहा कि टीका जरूर लगवाएं। यह आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। कई लोगों ने टीकाकरण के फायदे समझने के बाद नजदीकी सत्र स्थल पर जाकर टीके भी लगवाए। इस दौरान वार्ड के नागमणी यादव व दूसरे सहयोगी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी