रोहतास में 40 दिनों बाद स्‍वस्‍थ होनेवालों से ज्‍यादा मिले कोरोना संक्रमित, 59 हुई एक्टिव मरीजों की संख्‍या

रोहतास में स्वस्थ होने वालों से अधिक नए मरीज मिलना शुभ संकेत नहीं है। वैसे तो संक्रमितों की संख्‍या नौ ही रही। लेकिन स्‍वस्‍थ होने वाले छह से यह तीन अधिक हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्‍या 59 हो गई है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:31 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:31 AM (IST)
रोहतास में 40 दिनों बाद स्‍वस्‍थ होनेवालों से ज्‍यादा मिले कोरोना संक्रमित, 59 हुई एक्टिव मरीजों की संख्‍या
कोरोना जांच के लिए सदर अस्‍पताल पहुंचे लोग। जागरण

सासाराम (रोहतास), जागरण संवाददाता। अनलॉक में मिली छूट के बाद बढ़ी लापरवाही का असर जिले में शुक्रवार को देखने को मिला। कुल 40 दिनों बाद स्वस्थ होने वाले कोरोना संक्रमितों की अपेक्षा नए मरीजों की संख्या अधिक रही। पिछले 24 घंटे के दौरान यहां पर कोरोना के नौ नए मरीज मिले, जबकि छह स्वस्थ हुए हैं। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि कोरोना से मरने वालों का सिलसिला फिलहाल थमा हुआ है। यहां पर सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है। उनमें से छह का इलाज सदर अस्पताल में बने डेडिकेटेड हेल्थ केयर सेंटर में चल रहा है। वहीं 53 होम आइसोलेशन में हैं। संक्रमण का आंकड़ा शून्य हो, इसे ले स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि नौ जून को आरटीपीसीआर, ट्रूनेट व एंटीजन किट के माध्यम से 3263 सैंपल संग्रहित कर जांच की गई। 

लगातार 13वें दिन कोरोना से नहीं हुई मौत

एसीएमओ डॉ. केएन तिवारी के मुताबिक लगातार 13 वें दिन भी कोरोना से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, जो सबसे बड़ी राहत की बात है। 24 घंटे के दौरान जिले में छह मरीजों ने कोरोना को मात दी है जबकि नौ नए मामले मिले हैं। रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 93 यात्रियों की सैंपल में से एक भी यात्री में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है। नए मरीजों की संख्या में जारी उतार-चढ़ाव की सिलसिला के कारण स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सावधान है। वर्तमान में सक्रिय 59 मरीजों में छह को सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन सह कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। जबकि 53 मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। जिन पर भी स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर रख रहा है। सैंपल संग्रहण से लेकर टीकाकरण का दायर बढ़ा दिया गया है ताकि अधिक से अधिक कोविड टेस्ट व टीकाकरण हो सके।

कोरोना मीटर :

नए मामले :                              09 एक दिन पहले मिले संक्रमित :     04 कुल संक्रमित             :        14069 बचाए गए मरीज             :    13756 वर्तमान संक्रमित :                      59 कुल मौत                        :       250
chat bot
आपका साथी