नवोदय विद्यालय में कक्षा छह मे नामांकन को प्रवेश परीक्षा 11 को, नवादा में 13 केंद्रों पर होगी परीक्षा

जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन हेतु चयन परीक्षा 11 अगस्त को नवादा शहर के 13 केंद्रों पर होगी। नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाऊनलोड के लिए उपलब्‍ध है। परीक्षा 11 बजे से शुरू होगी। परीक्षा केंद्रों पर 10 बजे तक पहुंचना होगा।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:38 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:12 AM (IST)
नवोदय विद्यालय में कक्षा छह मे नामांकन को प्रवेश परीक्षा 11 को, नवादा में 13 केंद्रों पर होगी परीक्षा
कक्षा छह मे नामांकन को प्रवेश परीक्षा 11 अगस्‍त को, सांकेतिक तस्‍वीर।

पकरीबरावां (नवादा), संवाद सूत्र।  जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya School )में कक्षा छह में नामांकन हेतु चयन परीक्षा 11 अगस्त को नवादा शहर के 13 केंद्रों पर होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी के अध्यक्षता में मंगलवार को अपराह्न में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य टी एन शर्मा सभी 13 परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।

11 बजे से शुरू होगी परीक्षा, 10 बजे तक पहुंचना होगा

प्राचार्य सह जिला स्तरीय पर्यवेक्षक श्री शर्मा ने बताया कि परीक्षा 11 बजे से शुरू होगी। लेकिन सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर 10 बजे पहुंचना होगा। इसके बाद किसी हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट से बच्चे अपना प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्‍ध हैं। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि यह परीक्षा कदाचार मुक्त और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कराना है।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

उन्होंने बताया कि संत जोसेफ स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, कन्हाई इंटर स्कूल, .ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, केएलएस कॉलेज, नगर मध्य विद्यालय, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, अभ्यास मध्य विद्यालय, आरपीएस कान्वेंट पब्लिक स्कूल, कन्या इंटर विद्यालय, आरएमडब्ल्यू कॉलेज, गांधी इंटर विद्यालय में परीक्षा ली जाएगी।

ये रहे मौजूद

बैठक में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य टी एन शर्मा, चयन परीक्षा प्रभारी प्रशांत कुमार, कार्यालय अधीक्षक ध्रुव कुमार ङ्क्षसह, बीईओ शशिकला कुमारी, रेणु कुमारी, दिगम्बर ठाकुर, सुशील कुमार, नौसाद अहमद, सुजाता कुमारी, राज नारायण प्रसाद सिंह, उमेश शर्मा, कुमोद नारायण, केंद्राधीक्षकों में फादर जॉन ब्रिटो, बालमुकुंद पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, राजीव कुमार, गोपाल चरण दास, राजेश कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार, रामचंद्र राय, बैजंती कुमारी, संतोष कुमार, सुधीर कुमार मिश्रा, अफजल सआदत हुसैन आदि मौजूद थे। यह जानकारी नवोदय विद्यालय के मीडिया प्रभारी अरुण कुमार साह ने दी।

chat bot
आपका साथी