रामगढ़ बाजार से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

कैमूर के रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय में अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रशासन जुटा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 07:36 AM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 07:36 AM (IST)
रामगढ़ बाजार से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण
रामगढ़ बाजार से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

गय। कैमूर के रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय में अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रशासन जुटा रहा। दो दिन पहले अतिक्रमण हटाने की नोटिस का असर दोपहर में ही दिखने लगा। अधिकारियों ने अपना चार माह से बंद वेतन को चालू कराने के लिए यह कार्रवाई की। मार्केट कांप्लेक्स सहित निजी दुकानों के आगे छाया के लिए लगाए गए शेड को दुकानदारों ने खुद ही हटा लिया। जिन्होंने नहीं हटाया, उसे प्रशासन ने हटवा दिया। दोपहर बाद अचानक सीओ हेमेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मार्केट में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की। सबसे पहले थाना परिसर के उत्तर रंजय बैठा के अवैध आशियाना को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। रंजय के पिता स्व. रामराज बैठा रामगढ़- बक्सर रोड के किनारे उक्त जगह पर वर्षों से काबिज थे। वहीं से वे अपनी कपड़ा धुलाई दुकान संचालित करते थे। बाद में रंजय उस दुकान को संचालित करने लगा। सीओ ने बताया कि रामगढ़ की अनवरी बेगम ने कोर्ट में केस किया था। कोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उधर 194 कमरों वाले मार्केट कांप्लेक्स की दुकानों के आगे के शेड हटाए गए। कांप्लेक्स के सामने सड़क से सटे नाले पर सब्जी दुकान चलाने वाले भी अपनी दुकान हटा चुके थे। अतिक्रमण हटाने के अभियान के समय दुकानदार शेड समेत अन्य अतिक्रमण हटाने में जुटे थे। इस दौरान दुकान के आगे अवैध सीढ़ी व छज्जा भी ध्वस्त किए गए। बता दें कि अतिक्रमण नहीं हटाने की कार्रवाई के चलते इसके जिम्मेदार अधिकारी का चार माह से वेतन बंद था। अतिक्रमण हटवाने के दौरान उक्त अधिकारी ने बताया कि ऊपर के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है। उधर, प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में आक्रोश देखा गया।

chat bot
आपका साथी