नवादा में 'प्रशासन आपके द्वार' कार्यक्रम, करीब सौ मामलों का ऑन स्‍पॉट निष्‍पादन, डीएम ने जमाई खुशी

शिकायतकर्ता का आवेदन डीएम के द्वारा निस्तारण के लिए भेजा जा रहा था। इंटर विद्यालय के मुख्य द्वार के प्रवेश करते ही बाएं तरफ हेल्प डेस्क लगाया गया था एवं दाएं तरफ बाबूलाल भवन में कोरोना से सम्बंधित जांच एवं वैक्सीन डेस्क स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगा हुआ था।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 06:32 AM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 06:32 AM (IST)
नवादा में 'प्रशासन आपके द्वार' कार्यक्रम, करीब सौ मामलों का ऑन स्‍पॉट निष्‍पादन, डीएम ने जमाई खुशी
मातहतों संग जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की फरियाद। जागरण आर्काइव।

संवाद सूत्र, रजौली (नवादा)। इंटर विद्यालय के परिसर में गुरुवार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा के नेतृत्व में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया। समस्याओं के निस्तारण के लिए लोगों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

दरअसल, अब अफसर खुद अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों की समस्याएं सुलझाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने 'प्रशासन आपके द्वार' योजना शुरू की है। इसके तहत रजौली इंटर विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोक शिकायत निवारण कैम्प में जिलाधिकारी के अलावे डीडीसी विकास वैभव, एडीएम उज्ज्वल कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता अमु अमला, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कारी प्रसाद महतो, एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, डीपीआरओ सत्येन्द्र कुमार एवं रजौली विधायक प्रकाश वीर के अलावे जिले के अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद थे। शिकायतों के निस्तारण के लिए अलग-अलग विभागों का टेबल लगाया गया था।

यहां शिकायतकर्ता का आवेदन डीएम के द्वारा निस्तारण के लिए भेजा जा रहा था। इंटर विद्यालय के मुख्य द्वार के प्रवेश करते ही बाएं तरफ हेल्प डेस्क लगाया गया था एवं दाएं तरफ बाबूलाल भवन में कोरोना से सम्बंधित जांच एवं वैक्सीन डेस्क स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगा हुआ था। एक मंच बना हुआ था जिसमें जिलाधिकारी व विधायक के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। मंच के समीप सभी विभागों के टेबल लगाया गया था। दाएं तरफ अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण, पंचायती राज विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपूर्ति विभाग, जीविका के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

मंच के बाएं तरफ बाल विकास परियोजना, मनरेगा योजना, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, मद्दनिषेध एवं उत्पाद विभाग, सिंचाई प्रमंडल विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारीगण मौजूद थे। मंच के सामने फरियादीयों के अलावे प्रखण्ड के सभी पंचायतों के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोक शिकायत निवारण कैम्प गुरुवार को रजौली में लगाया गया। कैम्प में 200 मामले आये थे, जिसमें बिजली विभाग एवं भूमि विवाद से सम्बंधित ज्यादा मामले आये। कुल मामले में 100 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वहीं शेष आवेदन के अलोक में कार्यवाई को लेकर सम्बंधित पदाधिकारी को विगत एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने को निर्देशित किया गया है।

chat bot
आपका साथी