मगध मेडिकल में अनधिकृत एंबुलेंस पार्किंग पर होगी कार्रवाई: अधीक्षक

गया मगध मेडिकल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास अनाधिकृत रूप से एंबुलेंस खड़ा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही किसी भी दूसरे तरह की वाहनों की पार्किंग नहीं करनी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:58 PM (IST)
मगध मेडिकल में अनधिकृत एंबुलेंस पार्किंग पर होगी कार्रवाई: अधीक्षक
मगध मेडिकल में अनधिकृत एंबुलेंस पार्किंग पर होगी कार्रवाई: अधीक्षक

गया : मगध मेडिकल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास अनाधिकृत रूप से एंबुलेंस खड़ा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही किसी भी दूसरे तरह की वाहनों की पार्किंग नहीं करनी है। उक्त निर्देश मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ.हरिश्चंद्र हरि ने गुरुवार को दिए। इमरजेंसी वार्ड के पास डयूटी पर रहे सुरक्षा गार्ड से कहा गया है कि वहां पर किसी भी तरह की पार्किंग नहीं होने दें। यदि ऐसा होता है तो कार्रवाई की जाएगी। अनाधिकृत रूप से एंबुलेंस खड़ा करने की सूचना पर अधीक्षक ने कहा कि इस पर प्रबंधन की पैनी नजर है। चार सुरक्षा गार्ड को इसके लिए विशेष डयूटी लगाई गई है। सुरक्षा गार्ड से कहा गया है कि यदि कोई भी एंबुलेंस वहां बिना मरीज के खड़ी है तो उसके चालक से यह जानकारी हासिल करें कि वह किस मरीज के लिए वहां है। जो एंबुलेंस मरीज को लेकर जा रहा है उससे जानकारी लें कि किस मरीज को कहां ले जा रहा है। विस्तृत जानकारी पंजी में हर रोज अंकित की जाएगी। उसकी पूरी डिटेल पंजी में अंकित करें। इसके अलावा टेंपो या दूसरे वाहन को भी नहीं खड़ा करना है। ------- विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर व्यवस्था को और दुरुस्त करने पर हुई चर्चा मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक ने गुरुवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। इसमें सभी चिकित्सीय विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ व्यवस्था को और दुरुस्त करने पर जोर दिया। बैठक में विभागाध्यक्षों से सुझाव लिए गए। करीब 20 तरह का सुझाव अधीक्षक को प्राप्त हुआ है। इसमें ग्रीन एरिया, साफ-सफाई, मरीजों का बेहतर इलाज, आधारभूत संरचना आदि से जुड़े मसले हैं। अधीक्षक ने कहा कि सभी विभाग में चिकित्सीय व्यवस्था दुरुस्त हो इसपर जोर दिया जा रहा है। सभी विभागाध्यक्षों से सहयोग का अनुरोध किया गया है।

chat bot
आपका साथी