उपयोगिता जमा नहीं करने वाले पर होगी कार्रवाई,वेतन बंद

गया बीआरसी भवन नारदीगंज में शनिवार को उपयोगिता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बीआरसी में कार्यरत लेखापाल सुधीर कुमार की देखरेख में हुआ। जिसमें प्रखंड के विभिन्न 25 विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को उपयोगिता जमा करने के लिए बुलाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:08 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:08 PM (IST)
उपयोगिता जमा नहीं करने वाले पर होगी कार्रवाई,वेतन बंद
उपयोगिता जमा नहीं करने वाले पर होगी कार्रवाई,वेतन बंद

गया : बीआरसी भवन नारदीगंज में शनिवार को उपयोगिता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बीआरसी में कार्यरत लेखापाल सुधीर कुमार की देखरेख में हुआ। जिसमें प्रखंड के विभिन्न 25 विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को उपयोगिता जमा करने के लिए बुलाया गया था। शिविर में विद्यालयों को विभिन्न प्रकार के यथा पोशाक,पाठ्य समाग्री,स्पोटर्स व कम्पोजिट ग्रांट का उपयोगिता जमा करने की जानकारी दी गई। सभी विद्यालयों के वित्तीय वर्ष 2017-18, 18-19 व 2019-20 तक उपयोगिता जमा करने व शेष राशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से वापस करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कम्पोजिट ग्रांट की राशि उपयोग के संदर्भ में भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा पदाधिकारी नवादा मो. जमाल मुस्तफा के द्वारा विस्तृत व आवश्यक गाइड लाइन जारी किया गया है, जिसमें उपयोगिता बीआरसी भवन में जमा करने, विद्यालय की राशि व्यय करने हेतु जानकारी का समावेशन किया गया है। पत्र के आलोक में सभी विद्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया कि कम्पोजिट ग्रांड की राशि का सदुपयोग विद्यालय के रंगरोगन का पेटिग, शौचालय मरम्मति,साफ सफाई,स्वच्छता व प्रबंधन,स्वच्छ कीट,विद्यालय की विकास संबंधी कार्यो में किया जाना है। जिसका अनुश्रवण जिला व प्रखड के अधिकारियों के द्वारा औचक रूप से किया जाएगा। जिसमें शत प्रतिशत अग्रिम के विरूद्ध समायोजन का लक्ष्य इस माह तक पूर्ण हो सकें। इसके बावजूद जो भी प्रधान शिक्षक अनुपस्थित रहें है,और उपयोगिता जमा नहीं किए हैं,वैसे शिक्षकों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए जिला को प्रतिवेदित किया जाएगा। साथ ही साथ वेतन बंद करने की अनुशंसा किया जाएगा। मौके पर प्रधान शिक्षक अरशद हुसैन,धनेश कुूमार, अविनाश कुमार,अर्चना कुमारी,रंजू कुमारी,सुरेन्द्र कुमार समेत अन्य शिक्षक ने उपयोगिता जमा किया।

chat bot
आपका साथी