कैमूर में फर्जीवाड़ा कर वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने वालों पर एक्शन, इतने लोगों की लिस्ट तैयार

Kaimur News कैमूर जिले में फर्जीवाड़ा कर वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ उठाया जा रहा था। अलग अलग प्रखंड़ों के 3456 लोगों को चिह्नित किया गया है जो 60 वर्ष से कम आयु होने के बावजूद फर्जीवाड़ा कर इस योजना का लाभ ले रहे थे।

By Rahul KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 12:48 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 12:48 PM (IST)
कैमूर में फर्जीवाड़ा कर वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने वालों पर एक्शन, इतने लोगों की लिस्ट तैयार
कैमूर में फर्जीवाड़ा कर वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने वालों की हुई पहचान। सांकेतिक तस्वीर

भभुआ ,जागरण संवाददाता। कैमूर में वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने के लिए फर्जीवाड़े करने की बात सामने आई है। जिले में 60 वर्ष की कम आयु वाले कुछ लोगों फर्जी तरीके से वृद्धावस्था पेंशन का लाभ उठा रहे थे। अब ऐसे लोगों की पहचान कर ली गए है। दरअसल, सरकार सामाजिक सुरक्षा कोषांग के विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत लोगों को सहायता राशि प्रदान कर रही है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग से मिलने वाली प्रत्येक पेंशन योजना की राशि पाने वाले लाभुकों को प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है। जीवन प्रमाणीकरण के दौरान कैमूर जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के 3456 ऐसे लोग चिह्नित किए गए हैं जो 60 वर्ष से कम आयु होने के बावजूद फर्जीवाड़ा कर पेंशन योजना की राशि प्रत्येक माह ले रहे हैं।

इस संबंध में तकनीकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन सूचना प्रबंधन अबुल फजल फैजी ने बताया कि कैमूर जिले में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एक लाख 56 हजार 424 लाभुकों को पेंशन योजना की राशि उपलब्ध कराई जा रही हैं। योजनाओं में से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत कैमूर जिले में 70994 लाभार्थी योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें से जीवन प्रमाणीकरण जांच के दौरान 3456 ऐसे लोग चिह्नित हुए हैं जो उम्र कम होने के बावजूद योजना का लाभ ले रहे हैं। इन लाभुकों की राशि जून माह से बंद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार के 60-70 वर्ष के वृद्ध व्यक्ति को 400 रुपये प्रति माह तथा 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति को 500 रुपये प्रतिमाह की दर से राशि दी जाती है।

जिले में प्रखंडवार लाभुकों की संख्या

अधौरा-4290

कुदरा-14491

चैनपुर- 19004

चांद-13956

दुर्गावती-13305

नुआंव- 9580

भगवानपुर-10174

भभुआ-29402

मोहनियां-20236

रामगढ़-12825

रामपुर-9161

प्रखंडवार वृद्धावस्था पेंशन राशि पाने वाले लाखों की संख्या

अधौरा-2470

कुदरा-4571

चैनपुर-9931

चांद-7505

दुर्गावती-5344

नुआंव-2958

भगवानपुर-5993

भभुआ-14456

मोहनियां-7722

रामगढ़-5235

रामपुर-4809

फर्जीवाड़ा कर राशि लेने वाले लाभुकों प्रखंड वाद संख्या

अधौरा-05

भभुआ-807

भगवानपुर-440

चैनपुर- 495

चांद-288

दुर्गावती-237

कुदरा- 212

मोहनियां-384

नुआंव-126

रामगढ़-252

रामपुर-210 

chat bot
आपका साथी