बिजली विभाग के बड़े बकायदारों पर दूसरे दिन भी हुई कार्रवाई, अधिकारियों से उलझे दुकानदार

औरंगाबाद में बिजली के बड़े बकाएदारों का कनेक्‍शन अभियान चलाकर काटा जा रहा है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी कई बकाएदारों की बत्‍ती गुल कर दी गई। इस दौरान कहीं-कहीं दुकानदारों ने बिजली काटने का विरोध किया।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 11:50 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 11:50 AM (IST)
बिजली विभाग के बड़े बकायदारों पर दूसरे दिन भी हुई कार्रवाई, अधिकारियों से उलझे दुकानदार
शहर में अभियान चलाकर काटा गया बिजली कनेक्‍श्‍ान।

जेएनएन, औरंगाबाद। शहर में बिजली विभाग ने बड़े बकायदारों के खिलाफ दूसरे दिन मंगलवार को भी अभियान चलाया। विभागीय अधिकारियों की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। साथ ही उनपर जुर्माना भी लगाया गया। इस कार्रवाई के तहत शहर के कई बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली विभाग के अधिकारियों की दुकानदारों से नोकझोंक भी हुई।

इस संबंध में सहायक अभियंता निशांत कुमार ने बताया कि शीर्ष कंपनी के निर्देशानुसार बिजली बिल बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मंगलवार को शहर के कई बड़े प्रतिष्ठानों, होटलों एवं दुकान का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। इस कार्रवाई के क्रम में मिठाई दुकान के मालिक ने बिजली विभाग की टीम के साथ नोंकझोक की। बावजूद उनकी दुकान का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। सहायक अभियंता ने कहा की जो भी बकायेदार हैं, वे अविलंब बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दें। साथ ही जले या खराब मीटर बदलवाने में भी सहयोग करें। उन्होंने बताया कि मीटर विभाग की ओर से ही दिया जाएगा। उपभोक्ता को इसके लिए बस सर्विस चार्ज देना होगा।

भुगतान के बाद ही जुड़ेगा कनेक्‍शन- उन्होंने बताया कि सोमवार को भी शहर में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले कई प्रतिष्ठानों का कनेक्शन काट दिया गया था। जिनका कनेक्शन काटा जा रहा है बिल का भुगतान करने के बाद ही उनका कनेक्शन जोड़ा जाएगा। सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि आगे भी यह कार्रवई जारी रहेगी। बता दें की बिजली विभाग के इस कार्रवाई से शहर में बिजली बिल बकाया रखने वाले मकान मालिकों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों में हड़कंप मचा है। पिछले दो दिनों से जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक बिजली विभाग के द्वारा बकायेदारों के ऊपर अभियान चलाकर राशि की वसूली की जा रही है। बिजली कटने के डर से लोग बकाया भुगतान करने लगे हैं।

chat bot
आपका साथी