जीटी रोड पर अवैध पार्किंग से हो रहे हादसे

औरंगाबाद। एनएचएआइ का जीटी रोड पर सुरक्षित और आरामदेह यात्रा का दावा जिले में छलावा दिखती है। जीटी रोड एनएच-एक पर हर दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क पर ट्रकों की अवैध पार्किंग से दुर्घटनाएं होती हैं। दुर्घटनाओं में यात्रियों की जान रही हैं जबकि कई घायल हो जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:23 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:23 PM (IST)
जीटी रोड पर अवैध पार्किंग से हो रहे हादसे
जीटी रोड पर अवैध पार्किंग से हो रहे हादसे

औरंगाबाद। एनएचएआइ का जीटी रोड पर सुरक्षित और आरामदेह यात्रा का दावा जिले में छलावा दिखती है। जीटी रोड एनएच-एक पर हर दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क पर ट्रकों की अवैध पार्किंग से दुर्घटनाएं होती हैं। दुर्घटनाओं में यात्रियों की जान रही हैं जबकि कई घायल हो जाते हैं। इन जगहों पर बनी है अवैध पार्किंग

जिले में जीटी रोड पर बारुण के केशव मोड़, सिरिस, नगर थाना क्षेत्र के जसोइया मोड़, महाराणा प्राताप चौक, फारम पर, मुफस्सिल थाना के क्षेत्र के देव मोड़, मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज एवं मदनपुर बाजार में वाहनों का अवैध स्टैंड है। यहां हर समय सड़क पर ही वाहनों की पार्किंग होती है। यात्री वाहन एवं टेंपो चालक यात्रियों को बैठाने के लिए इंतजार में खड़े रहते हैं और बिल्कुल बगल से तेज रफ्तार में ट्रक एवं कारें गुजरती हैं। हद तो यह कि खराब ट्रकों को सड़क पर ही खड़ा कर मैकेनिकों के द्वारा बनाया जाता है। इस स्थिति में चालकों की थोड़ी सी लापरवाही कई यात्रियों की जान ले लेती है। पूर्व में हो चुकी हैं कई सड़क दुर्घटनाएं

पूर्व में जीटी रोड पर ट्रकों के खड़े रहने से कई हादसे हो चुके हैं पर वाहनों की अवैध पार्किंग नहीं रुकी है। जीटी रोड पर हाईवे की पेट्रोलिग टीम कोई कार्रवाई नहीं करती है। केवल दिखावे के लिए पेट्रोलिग होती है। पुलिस तो अपना मामला नहीं समझकर कुछ बोलती नहीं है और न ही कोई कार्रवाई करती है। जीटी रोड पर ट्रक के खड़ा रहने से बुधवार को एक घटना हुई। बारुण थाना क्षेत्र बटाने पुल पर खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई और दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। 12 मार्च 2021 को नगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के पास जीटी रोड पर खड़े ट्रक में टेंपो की हुई टक्कर में दो यात्रियों की मौत हो गई थी। तीन यात्री घायल हुए थे। छह जनवरी को देव मोड़ पर यात्रियों से भरे टेंपो में ट्रक ने टक्कर मार दी थी, इससे दो की मौत हो गई थी। चार यात्री घायल हुए थे।

जिले में जीटी रोड पर जनवरी 2021 से जुलाई तक सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को देखें तो 212 हादसे हुए हैं। 177 की मौत और 233 लोग घायल हुए हैं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 20 एवं बारुण थाना क्षेत्र में 14 वाहन दुर्घटनाएं हुई हैं। जिले में इस साल जीटी रोड पर हादसों का आंकड़ां माह - सड़क दुर्घटनाएं - मौतें - घायलों की संख्या

जनवरी 33 26 41

फरवरी 40 32 44

मार्च 22 18 30

अप्रैल 34 30 39

मई 28 23 29

जून 33 28 33

जुलाई 22 20 17 --

जीटी रोड पर वाहनों की पार्किंग तभी रुकेगी जब स्थानीय प्रशासन का सहयोग मिलेगा। एनएचएआइ की पेट्रोलिग की बात सड़क पर पार्किंग करने वाले वाहनों के चालक नहीं सुनते हैं। जीटी रोड पर पार्किंग करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र दिया जाएगा।

योगेश नारायण गढ़वाल, निदेशक-परियोजना, एनएचएआइ।

chat bot
आपका साथी