मतदानकर्मियों के लिए तैयार हो रहे 3420 मेडिकल किट

गया। लोकसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में मेडिकल किट तै

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 10:11 PM (IST)
मतदानकर्मियों के लिए तैयार हो रहे 3420 मेडिकल किट
मतदानकर्मियों के लिए तैयार हो रहे 3420 मेडिकल किट

गया। लोकसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में मेडिकल किट तैयार किया जा रहा है। सिविल सर्जन राजेंद्र प्रसाद सिन्हा के निर्देश पर फार्मासिस्ट रंधीर कुमार की देखरेख में मेडिकल किट की पैकिंग का कार्य मंगलवार से अस्पताल के जिला केंद्रीय भंडार में शुरू हो गया। मतदानकर्मियों के लिए 3,420 किट तैयार किए जा रहे हैं। इस कार्य में पांच स्वास्थ्यकर्मियों के आलावा 10 अन्य कर्मियों को भी लगाया गया है। रंधीर कुमार बताया कि मेडिकल किट में बुखार, सर दर्द, जोड़ का दर्द, गैस, पेट दर्द, उल्टी, दस्त, सर्दी की दवा के साथ बुखार आदि के लिए 10-10 टेबलेट दिए जा रहे हैं। आंख की समस्या के लिए आई ड्रॉप और जख्म के लिए रूई, बैंडेज, हैंडीप्लास्ट दिए जा रहे हैं। मेडिकल किट 28 मार्च की शाम सामग्री कोषांग में जमा करा दिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने मेडिकल किट तैयार करने के लिए 23 मार्च को आदेश दिया था। चूंकि स्वास्थ्यकर्मी मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल थे, इस कारण मंगलवार से पैकिंग का काम शुरू किया गया।

chat bot
आपका साथी