रोहतास में फिर मिला कोरोना का एक केस, 22 पर पहुंचा आंकड़ा

रोहतास। जिले में 24 घंटे के दौरान कोरोना का एक मात्र मरीज मिला है जबकि स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या भी एक ही रही। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 22 पर अटकी है। सक्रिय मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। मरीजों की संख्या में जारी उतार-चढ़ाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 05:27 PM (IST)
रोहतास में फिर मिला कोरोना का एक केस, 22 पर पहुंचा आंकड़ा
रोहतास में फिर मिला कोरोना का एक केस, 22 पर पहुंचा आंकड़ा

रोहतास। जिले में 24 घंटे के दौरान कोरोना का एक मात्र मरीज मिला है, जबकि स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या भी एक ही रही। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 22 पर अटकी है। सक्रिय मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। मरीजों की संख्या में जारी उतार-चढ़ाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।

एसीएमओ के मुताबिक नौ जुलाई को आरटीपीसीआर, ट्रूनाट व एंटीजन किट के माध्यम से 3871 सैंपल संग्रहित कर जांच की गई, जिसमें से एक सैंपल में कोरोना का लक्षण पाया गया है, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीज की संख्या भी एक ही रही। कोविड से मरने वालों का सिलसिला भी थमा हुआ है। लगातार 39 वें दिन भी कोरोना से किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 136 यात्रियों की सैंपल में से एक भी यात्री में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है। एसीएमओ ने कहा कि वर्तमान में सक्रिय सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है, जिन पर स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर रख रहा है। सक्रिय मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है। टेस्टिग व टीकाकरण दोनों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सतर्कता और टीकाकरण कार्य में आई तेजी से कोरोना के मामले जिले में कम हुए हैं। कोरोना मीटर :

नए मामले : 01

एक दिन पहले मिले संक्रमित : 01

कुल संक्रमित : 15050

बचाए गए मरीज : 13880

वर्तमान संक्रमित : 22

कुल मौत : 250

एक सप्ताह का कोरोना संक्रमण का दर

दिनांक नया स्वस्थ कुल सक्रिय

एक जुलाई 05 00 16

दो जुलाई 00 00 16

तीन जुलाई 02 01 17

चार जुलाई 00 01 16

पांच जुलाई 04 04 16

छह जुलाई 05 02 19

सात जुलाई 03 00 22

आठ जुलाई 01 01 22

chat bot
आपका साथी