बोधगया में 99 सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी

फोटो- 70 -नपं के अलावा थाने में होगा सीसीटीवी कंट्रोल रूम -प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा जागरण संवाददाता बोधगया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:33 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:10 AM (IST)
बोधगया में 99 सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी
बोधगया में 99 सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी

गया । गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त असंबगा चुबा आओ की अध्यक्षता में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बीटीएमसी के सभागार में बैठक आयोजित कर की गई। बैठक में डीएम अभिषेक सिंह ने पावर प्रजेंटेंशन के माध्यम से महाबोधि मंदिर और बोधगया के सुरक्षा व्यवस्था व विकास कार्यो की जानकारी दी। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश के तहत महाबोधि मंदिर में सुरक्षा टावर, पुलिसकर्मियों के बैरक, जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा आदि का काम पूरा हो चुका है। एक वाच टावर जय प्रकाश उद्यान में बनाना है। इसके लिए वन विभाग पत्राचार किया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर और बोधगया की सुरक्षा में 99 सीसीटीवी कैमरे महाबोधि मंदिर सहित अन्य जगहों पर बीटीएमसी और नगर पंचायत स्तर से लगाया गया है। इस पर आयुक्त ने कहा कि सीसीटीवी का एक मोनेटरिग बोधगया थाना में भी स्थापित किया जाए। डीएम ने कहा कि मंदिर सुरक्षा में 326 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति है। उन्होंने बैठक में बोधगया के यातायात व्यवस्था की भी जानकारी दी। आयुक्त ने ई-रिक्शा व ऑटो के बेतरतीब पड़ाव पर सख्ती बरतने का आदेश दिया। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक पारसनाथ, प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी